Khabarwala 24 News Pilkhuwa: पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने मोबाइल लूटने / छीनने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर 14 मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त बाइक और अवैध हथियार बरामद किए हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष कुमार सिंह ने बताया कि खेड़ा गेट के पास से पुलिस टीम ने मोबाइल छीनने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से लूटे / छीने गए 14 मोबाइल, घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर साइकिल व 01 अवैध चाकू बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपियों से महत्वपूर्ण जानकारी मिली हैं। जिनके बारे में जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने जनपद हापुड, गाजियाबाद व अन्य जगहों से मोबाइल छीनने की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। पकड़े गए आरोपी कोतवाली हापुड़ क्षेत्र के मोहल्ला भंड्डा पट्टी सिकंदर गेट निवासी उस्मान उर्फ ओसामा व सीलमपुर दिल्ली निवासी मोहम्मद उवेश है।
घूम-फिरकर महिलाओं / लड़कियों को करते थे चिन्हित
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि जिन महिलाओं और युवतियों के पास कीमती मोबाइल फोन होते थे उनका वह पीछा करते थे। जब वह ऑटो/रिक्शा में बैठकर जाती थी तो उसी समय मोटर साइकिल को ऑटो/रिक्शा के बराबर में लगाकर उनके मोबाइल फोन छीन कर फरार हो जाते थे। लूट हुऐ मोबाइलों को दिल्ली व आस पास के क्षेत्रो में चलते- फिरते व्यक्तियो को बेच देते थे।