खबरwala 24 न्यूज हापुड़ : तहसील क्षेत्र के ग्राम शेखपुर में एक दो वर्षीय बच्चे की तालाब में गिरने के बाद डूबकर मौत हो गई। हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई वहीं परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम शेखपुर निवासी प्रशांत शर्मा का गांव में तालाब के पास मकान है। बृहस्पतिवार को उसका दो वर्षीय पुत्र निकुंज खेलता खेलता तालाब में गिर गया। काफी देर तक बच्चे के न मिलने पर उसकी तलाश की गई। तालाब में तलाश की तो बच्चे का शव मिल गया। बच्चे का शव मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया। मृतक की मां नीतू शर्मा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। उन्होंने तालाब की चार दीवारी कराने की मांग है, ताकि दोबारा से कोई हादसा नहीं हो सका। बताया गया कि प्रशांत के एक ही बच्चा था।