Sunday, July 7, 2024

Tyre Burst Incidents : भीषण गर्मी से फट रहे गाड़ियों के टायर, तेजी से बढ़ रहे हादसे, इन बातों का रखें खास खयाल

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Tyre Burst Incidents इस भयावह गर्मी में ज्यादातर इलाकों का पारा 50 डिग्री या इससे ऊपर जा रहा है। ऐसे में गाड़ियों से जुड़े एक्सीडेंट भी तेजी से बढ़ रहे हैं। अक्सर भीषण गर्मी के दौरान गाड़ियों के टायर फटने की घटनाएं अधिक हो जाती हैं। कई मामलों में ये घटनाएं घातक साबित होती हैं। इससे बचने के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। यहां कुछ जरूरी टिप्स बताए जा रहे हैं जिनको मानकर आप टायर फटने जैसे एक्सीडेंट से खुद को बचा सकते हैं। कार या बाइक के टायर की सही देखभाल के लिए आगे बताई जा रही बातों को जरूर फॉलो करें वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।

टायर प्रेशर की रेगुलर जांच (Tyre Burst Incidents)

अधिक गर्मी में टायर का प्रेशर बढ़ जाता है. इसलिए, टायर प्रेशर को रेगुलर रूप से चेक करें या करवाएं ज्यादा या कम प्रेशर दोनों ही टायर के फटने का कारण बन सकते हैं। कंडीशन को चेक करें और तय करें कि उनमें कट, दरार या डैमेज नहीं है। टायर ट्रेड की गहराई भी जांचें। यदि ट्रेड गहराई कम हो गई है तो टायर बदलें।

सही स्पीड और ओवरलोडिंग (Tyre Burst Incidents)

तेज गति से चलाने पर टायर अधिक गरम हो सकते हैं, जिससे उनके फटने का खतरा बढ़ जाता है इसलिए स्पीड लिमिट का पालन करें। इसके अलावा व्हीकल को अधिक लोड करने से टायरों पर एक्स्ट्रा प्रेशर पड़ता है। हमेशा वाहन की लोड कैपेसिटी का ध्यान रखें।

बैलेंस ढंग से लगाएं टायर (Tyre Burst Incidents)

टायर को सही ढंग से बैलेंस और फिट किया जाना चाहिए। इससे उनकी लाइफ बढ़ जाती है। टायरों की रेगुलर अलाइनमेंट और बैलेंसिंग कराएं। इससे टायर और सस्पेंशन सिस्टम की लाइफ बढ़ती है।

स्पेयर टायर की जांच (Tyre Burst Incidents)

स्पेयर टायर को भी रेगुलर रूप से जांचें और तय करें कि यह सही स्थिति में हो। इसे भी सही प्रेशर पर रखें। टायरों का नियमित रोटेशन कराएं। ऐसा हर 5,000 से 8,000 किलोमीटर के बीच किया जा सकता है।

सड़क की स्थिति पर ध्यान दें (Tyre Burst Incidents)

खराब सड़कों पर गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतें। गड्ढों और नुकीले पत्थरों से बचें। ज्यादा गर्मी वाले इलाकों में हीट शील्ड का इस्तेमाल करें। यह टायर को सीधी धूप से बचाता है और उन्हें ठंडा रखता है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!