उद्योग बंधु बैठक Khabarwala24News Hapur: जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं को गुणवक्ता के साथ समाधान कराया जाए। जिलाधिकारी ने एचपीडीए के सचिव, यूपीएसआईडीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक व सभी उपजिलाधिकारियों को उद्यमियों की भूमि संबंधित समस्याओं का तत्परता से निस्तरण करने के निर्देश दिए। उद्यमियों ने सड़क निर्माण और बिजली की समस्या को जोरशोर से उठाया।
कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक
कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को उद्योग बंधु की बैठक हुई। जिसमें उपायुक्त उद्योग/सदस्य सचिव शैलेंद्र सिंह ने संबंधित विभागों को निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की सूची विभागवार प्रस्तुत कि। मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित प्रकरणों का जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाए।
इन समस्याओं को उठाया
हापुड़ स्माल स्केल एसोसिएशन के सचिव अमन गुप्ता ने कहा कि कई मामले एेसे हैं जिन्हें एजेंडे में नहीं चढ़ाया गया। इन मामलों को एजेंडे में चढ़वाकर निस्तारण कराया जाए। उन्होंने बताया कि गढ़ रोड पर दर्जनों की फैक्ट्री की लाइन पटना मुरादपुर बिजली घर से थे, जिसे बाबूगढ़ से कर दिया गया। पटना बिजला घर से ही आपूर्ति कराई जानी चाहिए। अपने घर कालोनी और डीएवी स्कूल के पीछे की सड़क का निर्माण, 33 हजार लाइन के मामले को उठाया।
समस्या का समाधान कराए जाने के निर्देश दिए
विभिन्न औद्योगिक संगठनों/व्यापारी संगठनों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र एमजी रोड पर स्ट्रीट लाइट का मामला उठाया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को समस्या का समाधान कराए जाने के निर्देश दिए।
एमओयू को लेकर हुई चर्चा
उद्योग बंधू की बैठक में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हस्ताक्षरित एमओयू की भूमि की समस्या पर भी विचार किया गया । जिलाधिकारी ने एचपीडीए के सचिव, एचपीडीए, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीएसआईडीए तथा सभी उप जिला अधिकारी को निर्देश दिए कि वह उद्यमियों /निवेशको के भूमि संबंधी सभी समस्याओं का निस्तारण तत्परता से कराएं। ताकि जनपद में हस्ताक्षरित किए गए एमओयू धरातल पर आ सके।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर आईआईए के चेप्टर अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, महामंत्री पवन शर्मा, विजय अग्रवाल रविंद्रा वाले, मनीष गर्ग नीटू आदि उद्यमी व अधिकारी मौजूद थे।