Monday, December 23, 2024

उद्योग बंधु बैठक: उद्यमियों की समस्या का प्राथमकिता पर होगा समाधान:डीएम, एक मंडल एक विकास शुल्क का मामला जोर शोर से उठा

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala24NewsHapur (उद्योग बंधु बैठक): जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समय से निस्तारित कराई जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनपद में अधिक से अधिक उद्योग लगें इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उद्यमियों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने की जाएगी। बैठक में एक मंडल एक विकास शुल्क का मामला जोर शोर से उठा ।

लंबित प्रकरणों के निस्तारण के सीडीओ ने दिए निर्देश

कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बंधु की बुधवार को बैठक आयोजित हुई। उपायुक्त उद्योग/सदस्य सचिव शैलेंद्र सिंह ने सम्बन्धित विभागों को निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की सूची विभागवार प्रस्तुत कि। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित विभागों को निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।

विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी

उपायुक्त उद्योग द्वारा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगारपरक योजनाओं यथा- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्तपोषण योजना की प्रगति के सम्बन्ध में अवगत कराया।

बैठक में विभिन्न औद्योगिक संगठनों/व्यापारी संगठनों द्वारा धीर खेड़ा क्षेत्र को मास्टर प्लान में औद्योगिक क्षेत्र घोषित किए जाने हेतु कहां गया। इस पर जिला अधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को उक्त समस्याओं को तत्काल निस्तारित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गए। जिलाधिकारी ने अग्निशमन अधिकारी को निर्देशित किया कि फायर स्टेशन निर्माण कार्यों में शीघ्रता लाए।

अग्निशमन अधिकारी ने सभी उद्यमियों से कहा कि वह अपने अपने उद्योगों में आग से बचाव हेतु मॉक ड्रिल कराएं। जिससे आगजनी जैसी घटनाओं पर प्रथम दृष्टया काबू पाया जा सके। उद्योगों में काम करने वाले श्रमिकों हेतु ईएसआई हॉस्पिटल बनाने हेतु मांग की गई। बैठक में उद्यमियों द्वारा जिलाधिकारी को विभिन्न समस्याओं जैसे फैक्ट्रियों के आगे जलभराव, टूटी सड़कों व विद्युत की समस्याओं की जानकारी दी। पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द उद्यमियों द्वारा बताई गई समस्याओं का निराकरण कराना सुनिश्चित करें।

एक मंडल एक विकास शुल्क की जोरदार तरीके से उठाई मांग

हापुड़ स्माल स्कैल एसोसिएशन के सचिव व उद्यमी अमन गुप्ता ने उद्योग बंधु की बैठक में एक मंडल एक विकास शुल्क की मांग को जोरशोर से उठाया। उन्होंने कहा कि मेरठ मंडल के सैड़कों उद्यमी अलग अलग लिए जा रहे विकास शुल्क से परेशान हैं। मंडल में मेरठ प्राधिकरण को छोड़कर अन्य जिलों के प्राधिकरण पूरे प्लाट पर विकास शुल्क ले रहे हैं। जबकि मेरठ विकास प्राधिकरण मात्र निर्माणधीन भवन पर ही शुल्क ले रहा है। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी समस्या इसका जल्द निस्तारण कराया जाए। इसके साथ ही उन्होंने गलत बिजली के बिल, नाली, सड़क आदि समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।

यह रहे मौजूद

इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग शैलेंद्र सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील त्यागी , सहायक श्रम आयुक्त सर्वेश कुमारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत आरती मिश्रा, व्यापारी नेता ललित अग्रवाल छावनी वाले, विजय अग्रवाल रविन्द्र आयल मिल, अमन गुप्ता, राजीव गर्ग दत्तियाने वाले, अतुल, दादरी वाले समेत अनेक उद्यमी मौजूद थे।

उद्योग बंधु बैठक: उद्यमियों की समस्या का प्राथमकिता पर होगा समाधान:डीएम, एक मंडल एक विकास शुल्क का मामला जोर शोर से उठा

42837147-0841-450c-b1a9-40cbe87b1125

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles