Khabarwala 24 News New Delhi : Ultraviolette Tesseract Electric Scooter हाल ही में लॉन्च हुई अल्ट्रावॉयलेट टेसेरैक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर की कंपनी ने इस बुकिंग शुरू कर दी थी। लॉन्च के साथ ही अब मात्र 48 घंटे से भी कम समय में इस ई-स्कूटर को 20,000 से ज्यादा ग्राहकों से प्री-बुकिंग मिल चुकी है, जो किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बड़ी उपलब्धि है। हालांकि इस स्कूटर की डिलीवरी 2026 से शुरू होगी। बुकिंग के लिए आपको सिर्फ 999 रुपये का टोकन अमाउंट देना होगा। ऐसे में अगर आप भी इस ई-स्कूटर को बुक करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियत जान लें…
डिजाइन (Ultraviolette Tesseract Electric Scooter)
यह एक मैक्सी स्कूटर है, इसलिए इसमें एक बड़ा फ्रंट एप्रन और एक बड़ी सीट देखने को मिलती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन काफी शार्प और एंगुलर नजर आता है, जिससे यह बेहद आकर्षक नजर आता है। इसमें स्प्लिट हेडलाइट डिजाइन है, जो इसके सिग्नेचर लुक को बरकरार रखता है।
फीचर्स (Ultraviolette Tesseract Electric Scooter)
अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-इंच टचस्क्रीन TFT डिस्प्ले और मल्टी-कलर LED इंडिकेटर, VIOLETTE A.I. सिस्टम एडवांस कनेक्टिविटी, राइड एनालिटिक्स, फॉल और टोइंग अलर्ट और रिमोट लॉकडाउन जैस फीचर्स मिलते हैं।
सुविधा (Ultraviolette Tesseract Electric Scooter)
इसके अलावा, इसमें क्रैश अलर्ट और एंटी-कोलिजन वार्निंग सिस्टम, 14-इंच के अलॉय व्हील, 34 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज, ब्लाइंडस्पॉट डिटेक्शन, लेन चेंज असिस्ट, ओवरटेकिंग असिस्ट, रियल-टाइम कोलिजन अलर्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल और डायनेमिक रीजनरेशन जैसी कई और सुविधाएं मिलती है।
पावरट्रेन (Ultraviolette Tesseract Electric Scooter)
इसमें 6 kWh बैटरी पैक मिलता है और यह 261 किलोमीटर की रेंज का दावा करता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.9 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फास्ट-चार्जर का इस्तेमाल करके बैटरी को 1 घंटे से भी कम समय में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है।
प्राइस (Ultraviolette Tesseract Electric Scooter)
अल्ट्रावॉयलेट टेसेरैक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.45 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। हालांकि इसे खरीदने वाले पहले 10 हजार ग्राहकों को ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 1.20 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर मिलेगी।
कलर (Ultraviolette Tesseract Electric Scooter)
वहीं अगले 50 हजार ग्राहकों के लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.30 लाख रुपये एक्स-शोरूम पर उपलब्ध कराया जायेगा। अल्ट्रावॉयलेट टेसेरैक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4 कलर डेजर्ट सैंड, स्टील्थ ब्लैक, सोलर व्हाइट और सोनिक पिंक ऑप्शन देखने को मिलते हैं।