Khabarwala24news Pilkhuwa:(Accident News): कोतवाली क्षेत्र में गांव परतापुर- शामली मार्ग पर रविवार की रात एक इको कार रविवार की रात को करीब एक बजे असंतुलित होकर पलट गई। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, सभी लोग रात में एक पार्टी में सम्मिलित होकर गांव लौट रहे थे। मृतक पिलखुवा और भोजपुर जिला गाजियाबाद अंतर्गत गांवों के रहने वाले थे।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह का कहना है कि मृतकों की पहचान पवन (26 वर्षीय) गांव शामली थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद और टीटू (24 वर्षीय) गांव सिखेड़ा थाना पिलखुवा के रूप में हुई। जबकि घायलों में दुष्यंत, जितेंद्र, हेमंत और गाेविंदा गांव शामली के रहने वाले है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतकों में पवन दूध का काम करता था। हादसे की सूचना के बाद मृतकों के परिजन में कोहराम मचा है। घायलों में दुष्यंत और जितेंद्र की अस्पताल में हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।