खबरवाला24 न्यूज: बिजौली से प्रयागराज तक बन रहे गंगा एक्सप्रेस-वे पर अंडरपास की मांग कर रहे 21 गांव के ग्रामीणों को राहत मिलेगी। इस एक्सप्रेस का निर्माण करने वाले यूपीडा ने भारतीय किसान यूनियन (शंकर) के पदाधिकारियों को अंडरपास बनवाने का आश्वासन दिया है। इस मामले को लेकर भाकियू शंकर के पदाधिकारियों ने बीते दिनों लखनऊ में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष से मुलाकात की और समस्या से अवगत कराया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद अंडरपास बनाने का आश्वासन दिया गया है।
भाकियू (शंकर )के प्रेम सिंह नागर, राजकुमार प्रधान और जिला अध्यक्ष रविंदर मावी ने बताया कि गंगा एक्सप्रेस-वे जिले के कई गांवों से होकर गुजर रहा है। 21 गांव से होकर गुजरने वाले जिस मार्ग का प्रयोग ग्रामीण जिला मुख्यालय और हापुड़ मंडी के लिए करते है, उस पर अंडरपास की मांग को लेकर एक महापंचायत का आयोजन किया गया था। गांव औरंगाबाद और मतनौरा के बीच ग्रामीणों ने अंडरपास बनवाने की मांग की थी।
भाकियू शंकर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने घोषणा की थी कि यदि गंगा एक्सप्रेस-वे को बनाने वाले यूपीडा ने अंडरपास नहीं दिया तो संगठन आमरण अनशन व भूख हड़ताल पर बैठ जाएगा। इस बात का पता लगने पर यूपीडा के सहायक अभियंता आरसी मोगा और जूनियर इंजीनियर मोहित सिंह महापंचायत के बीच पहुंचकर किसानों को आश्वस्त किया और अंडरपास बनाने के संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराने का आश्वासन दिया। जिसके बाद शनिवार को मौके पर यूपीडा के अधिशासी अभियंता देवेंद्र कुमार,सहायक अभियंता आरसी मोगा सहित विभिन्न अधिकारी पहुंचे और नपाई की।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से की थी वार्ता
15 दिसंबर को भाकियू शंकर के एक प्रतिनिधि मंडल ने लखनऊ पहुंच कर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से उनके आवास पर वार्ता की। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने यूपीडा के चेयरमैन और निदेशक से दूरभाष पर वार्ता करते हुए आश्वासन दिया कि जल्द ही अंडरपास बनाकर ग्रामीणों को राहत दी जाएगी।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर मास्टर संतरपाल नागर, नरेंद्र हूण, जयकरण भाटी, रामनिवास नागर, जगदीश नागर, यशपाल मावी, सतीश मावी, बालू नागर, लोकेश शर्मा, गजेंद्र मावी, सुभाष मावी, जितेंद्र शर्मा, राजपाल हूण, धर्मपाल सिंह, डाक्टर देवेंद्र नागर मौजूद रहे।