Khabarwala24 News Hapur : केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री व सांसद जनरल वीके सिंह ने एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत 200 टूल किट वितरण किया। कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपायुक्त उद्योग ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि यह योजना मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2018 में शुरू की गई थी। जनपद हापुड़ के विकासखंड धौलाना के पिलखुवा क्षेत्र के अंतर्गत हैंड ब्लॉक प्रिंट का कारोबार बहुत समय से चला आ रहा है। परंतु वर्तमान में नई तकनीकों के द्वारा बेडशीट की छपाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दो करोड़ के प्रोजेक्ट पर 20 लाख तक का लाभ लाभार्थियों को दिया जाता है। अब तक 435 इकाइयों को हमारे द्वारा लाभान्वित किया जा चुका है। टूलकिट योजना के अंतर्गत लाभार्थी को 2000 रूपए का मानदेय भी दिया जाता है।
Union Minister of State General VK Singh distributing the tool kit
ब्लॉक प्रिंटिंग का महत्व अलग और गुणवत्ता पूर्ण :जनरल वी.के.सिंह
केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वी.के.सिंह ने सभी लाभार्थियों को टूल किट वितरण कर बधाई देते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण का बहुत बड़ा उदाहरण इस जनपद में दिखाई दे रहा है। ब्लॉक प्रिंटिंग का महत्व अलग है और गुणवत्ता पूर्ण है । उन्होंने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि वह जनपद हापुड़ का एक ब्लॉग बनाएं और एक जनपद एक उत्पाद के उत्पादों का विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार करते हुए इस कार्य में प्रगति लाएं।
टूल किट योजना के अंतर्गत लाभार्थी सशक्त बनेंगे : डीएम प्रेरणा शर्मा
जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कहा कि इस टूल किट योजना के अंतर्गत लाभार्थी सशक्त बनेंगे और अपने कारोबार को बढ़ाएंगे । जिलाधिकारी ने केंद्रीय राज्य मंत्री को एक जनपद एक उत्पाद का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
यह रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह , सभी उप जिला अधिकारी गण सहित संबंधित अधिकारी व लाभार्थी उपस्थित रहे।