Sunday, April 13, 2025

Unique Wedding Helicopter Ride 300 बारातियों को बांटे चांदी के हेलीकॉप्टर, बहन को दी ऐसी विदाई, देखती रह गई पूरी दुनिया

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Unique wedding Helicopter Ride वार्ड नंबर 2 नट कॉलोनी में रहने वाले दिव्यांग भाई का सपना पूरा हो गया। सुबह करीब 9:15 बजे उसने अपनी बहन को हेलीकॉप्टर से विदा किया। बाला पीर नट कॉलोनी वार्ड 2 निवासी दिव्यांग सतबीर ने बताया कि कुछ दिन पहले क्षेत्र में बारात आई थी जिसमें दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा किया गया था। तभी उसने भी निर्णय लिया कि वह अपनी बहन को भी हेलीकॉप्टर से विदा करेगा। कुछ दिन पहले उसकी बहन करिश्मा की शादी छतरपुर दिल्ली निवासी अरुण के साथ तय हुई थी। बहन को हेलीकॉप्टर से विदा किया गया।

पुलिस ने व्यवस्थाओं को पूरी तरह से संभाला (Unique wedding Helicopter Ride)

शाम को छतरपुर दिल्ली से बारात आई। सतबीर ने बताया कि इसके लिए उसने हेलीकॉप्टर उतारने के लिए सभी विभागों से पहले ही अनुमति ले ली थी। सुबह हिंदू रीति-रिवाज के साथ सभी रस्में निभाने के बाद बहन को नगर के हरिद्वार लाल कॉलेज परिसर में हेलीकॉप्टर से विदा किया गया। इस दौरान नगर व क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ भी उमड़ी। हालांकि इस दौरान अग्निशमन विभाग और नगर पुलिस ने भी व्यवस्थाओं को पूरी तरह से संभाला। विदाई के बाद जब दूल्हा-दुल्हन हेलीकॉप्टर में सवार हुए तो पूरी नट कॉलोनी पर फूलों की जोरदार वर्षा हुई।

300 बारातियों को बांटे चांदी के हेलीकॉप्टर (Unique wedding Helicopter Ride)

स्थानीय लोगों की मानें तो पहली बार किसी शादी में इतनी भव्य व्यवस्था की गई थी। जिसमें करीब तीन सौ बारातियों को छोटे चांदी के हेलीकॉप्टर दिए गए और विदाई के समय समधी को एक छोटा सोने का हेलीकॉप्टर, दो लाख इक्यावन हजार रुपए नकद, 19 सीटर यात्री बस के साथ-साथ घर-गृहस्थी का सारा सामान दिया गया। लोगों का कहना है कि उन्होंने शादियां तो बहुत देखी हैं लेकिन यह शादी सालों तक याद रहेगी। अरुण ने बताया कि उनके पिता का कई सालों से सपना था कि जब घर में नई बहू आए तो वह हेलीकॉप्टर में आए और आज उनके पिता का सपना पूरा हो गया।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles