UP Assembly Khabarwala 24 News Lucknow:उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आगामी 28 नवंबर से शुरू होना है। योगी सरकार में 66 साल बाद विधानसभा सत्र नए नियमों के साथ संचालित होगा। इसके तहत सदस्यों को झंडा, बैनर, पोस्टर सदन में लाने की अनुमति नहीं होगी। यही नहीं विधायक मोबाइल फोन भी सदन में नहीं ला सकेंगे।
विधानसभा के पिछले सत्र में ही विधानसभा की नई रूल बुक को मंजूरी दी गई थी। नारी शक्ति को प्राथमिकता देने के संकल्प का सदन में भी असर देखने को मिलेगा। सत्र के दौरान महिला सदस्यों को बोलने में खास वरीयता दी जाएगी।
विपक्षी दलों का मोबाइल फोन पर रोक पर एतराज (UP Assembly)
विपक्षी दलों के कई विधायकों का कहना है कि सदन में साइलेंट मोड की शर्त के साथ मोबाइल ले जाने की अनुमति होनी चाहिए। क्योंकि लंबे समय तक सदन में रहने से क्षेत्र के लोग उनसे संपर्क नहीं कर जरूरीजानकारी नहीं दे सकेंगे। हम जनप्रतिनिधियों को या तो मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति दी जानी चाहिए या फिर उन्हें अटेंडेंट उपलब्ध करवाना चाहिए , जो मोबाइल अपने पास रखें और जरूरी काल आने पर सदन में हमें अवगत करा सके।
हालांकि सदन में सदस्यों के मोबाइल फोन की घंटी बजने की घटनाएं कई बार हुईं हैं। यहीं नहीं , एक बार तो किसी सदस्य ने मोबाइल से सदन की कार्यवाही का लाइव प्रसारण सोशल मीडिया के जरिए करना शुरू कर दिया था। इसी कारण विधानसभा की नई नियमावली में मोबाइल पर प्रतिबंध का प्रावधान किया गया है।
गोपाल जी को पहले दिन दी जाएगी श्रद्धांजलि (UP Assembly)
मंगलवार से शुरू होने जा रहे शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन के सदस्य आशुतोष टंडन के निधन पर शोक व्यक्त किया जाएगा। वहीं 29 नवंबर को प्रथम पहर में सदन में औपचारिक कार्य, जिसमें अध्यादेशों, अधिसूचनाओं, नियमों आदि को सदन के पटल पर रखा जाएगा। साथ ही विधेयकों का पुर:स्थापन कार्य होगा।
दोपहर 12.30 के बाद वित्तीय वर्ष 2023-24 के अनुपूरक अनुदानों की मांगों का प्रस्तुतीकरण एवं अन्य विधाई कार्य निपटाए जाएंगे। सत्र के तीसरे दिन 30 नवंबर को वित्तीय वर्ष 2023-24 के अनुपूरक अनुदानों पर चर्चा होगी। सदस्यगणों की मांगों पर विचार एवं मतदान होगा। वहीं शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन 1 दिसंबर को विधायी कार्य निपटाए जाएंगे।