Sunday, July 7, 2024

UP Assembly Winter Session का आज से शीतकालीन सत्र , हंगामे के सदन में आसार

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Lucknow : UP Assembly Winter Session (विधानमंडल का शीतकालीन सत्र )आज मंगलवार से शुरू हो रहा है। चार दिन के इस छोटे से सत्र में हंगामे के आसार हैं। नई नियमावली के तहत होने वाले इस सत्र में अनुपूरक बजट समेत कई विधेयक पास कराएं जाएंगे। फिलहाल सत्र को एक दिसंबर तक चलाने का कार्यक्रम तय हुआ है। विधानभवन में सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कार्यमंत्रणा समिति, सर्वदलीय समिति की बैठक की।

UP Assembly Winter Session में समाजवादी पार्टी विधानसभा में सरकार को जातिगत जनगणना के सवाल पर घेर सकती है। यही नहीं कानून व्यवस्था, महंगाई व किसानों की बदहाली जैसे मुद्दे को जोरशोर से उठाए जाएंगे। समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक डॉ मनोज पांडे ने कहा सत्र कम से कम 10 दिन चलाया जाना चाहिए। उन्होंने कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में कहा कि प्रत्येक दिवस कार्यस्थगन लिया जाए।

UP Assembly Winter Session में 29 नवंबर को पेश होगा अनुपरक बजट

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा 29 नवंबर को अनुपरक बजट पेश करेंगे। सदन के पटल पर करीब छह अध्यादेश को विधेयक के रूप में पास कराया जाएगा। विधानसभा नई कार्य संचालन नियमावली तहत संचालित होगी।

महाना बोले सदन में केवल हाजिरी न लगाएं

सर्वदलीय बैठक में सतीश महाना ने कहा कि सदस्य UP Assembly Winter Session सदन में केवल हाजिरी न लगाए बल्कि सदन में उपस्थिति भी रहें । उन्होंने कहा कि जिससे प्रदेश का विकास हो सके। सदन में हम सभी को मिलकर जनहित में सामूहिक चर्चा करनी चाहिए। उन्होंने सभी दलीय नेताओं से सहयोग की अपेक्षा की जिस पर सभी नेताओं ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह सदन के संचालन में पूरा सहयोग करेंगे। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि नेता सदन की मंशा के अनुरूप चर्चा कर ऐतिहासिक रूप से परम्पराओं का निर्वाहन किया जायेगा।

UP Assembly Winter Session में आशुतोष टंडन को आज दी जाएगी श्रद्धांजलि

विधानसभा के पहले दिन सदन में दिवंगत सदस्य आशुतोष टंडन उर्फ गोपाल जी को UP Assembly Winter Session में श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद सदन बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हो जाएगा।

 

आने वाली पीढ़ी को अच्छा संदेश देना चाहिए योगी

सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM YOGI)ने कहा कि देश का सबसे बड़ा राज्य यूपी के 2023 के तृतीय सत्र का आयोजन करने जा रहा है,जो संसदीय मर्यादाओं के अनुरूप होगा। हम सब लोगों ने सदैव सदन को बढ़ चढकऱ चलाने का काम किया। जिसे देश दुनिया में सराहा गया। मुझे प्रसन्नता हो रही है कि देश के विधान सभाओं में जब उत्तर प्रदेश जैसे राज्य की चर्चा होती है तो यह व्यवस्था चमत्कारिक जैसे लगता है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नेतृत्व जैस व्यवहार करेगा परिणम वैसा ही होगा। दलीय नेताओं के सहयोग पर भी प्रसन्नता व्यक्त किया कि अब लोग विकास को अपना मुद्दा बनाते है। विधायक निवासों की सुरक्षा को लेकर प्रमुख सचिव गृह का ध्यानाकर्षण करते हुए पुख्ता इंतजाम किये जाने के भी निर्देश दिये है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सदन को सुदृढ़ तरीके से चलाकर आने वाली पीढ़ी को एक अच्छा संदेश देना चाहिए।

सीएम योगी ने बुलाई कैबिनेट बैठक

मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (CM YOGI) कैबिनेट बैठक बुलाई है। इसमें 500 वर्ग मीटर से कम जमीनों पर बनने वाले बड़े मकानों में भी पार्किंग की व्यवस्था अनिवार्य करने के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। ऐसी जमीनों पर ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग की व्यवस्था करने पर अतिरिक्त ऊंचाई तक निर्माण की अनुमति दी जाएगी। इसके साथ ही निजी क्षेत्रों में बसने वाली कालोनियों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए सेफ सिटी योजना के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाने होंगे। इसके लिए भवन निर्माण एवं विकास उपविधि में संशोधन संबंधी प्रस्ताव कैबिनेट से मंगलवार को पास कराने की तैयारी है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ राजस्व कार्यपाल नायब तहसीलदार सेवा तृतीय संशोधन नियमावली-2023 को कैबिनेट से मंजूरी के लिए रखने की तैयारी है।

UP Assembly Winter Session का आज से शीतकालीन सत्र , हंगामे के सदन में आसार

add
add

UP Assembly Winter Session का आज से शीतकालीन सत्र , हंगामे के सदन में आसार UP Assembly Winter Session का आज से शीतकालीन सत्र , हंगामे के सदन में आसार UP Assembly Winter Session का आज से शीतकालीन सत्र , हंगामे के सदन में आसार UP Assembly Winter Session का आज से शीतकालीन सत्र , हंगामे के सदन में आसार UP Assembly Winter Session का आज से शीतकालीन सत्र , हंगामे के सदन में आसार UP Assembly Winter Session का आज से शीतकालीन सत्र , हंगामे के सदन में आसार UP Assembly Winter Session का आज से शीतकालीन सत्र , हंगामे के सदन में आसार UP Assembly Winter Session का आज से शीतकालीन सत्र , हंगामे के सदन में आसार UP Assembly Winter Session का आज से शीतकालीन सत्र , हंगामे के सदन में आसार UP Assembly Winter Session का आज से शीतकालीन सत्र , हंगामे के सदन में आसार UP Assembly Winter Session का आज से शीतकालीन सत्र , हंगामे के सदन में आसार UP Assembly Winter Session का आज से शीतकालीन सत्र , हंगामे के सदन में आसार UP Assembly Winter Session का आज से शीतकालीन सत्र , हंगामे के सदन में आसार UP Assembly Winter Session का आज से शीतकालीन सत्र , हंगामे के सदन में आसार UP Assembly Winter Session का आज से शीतकालीन सत्र , हंगामे के सदन में आसार UP Assembly Winter Session का आज से शीतकालीन सत्र , हंगामे के सदन में आसार

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!