Thursday, December 12, 2024

यूपी बोर्ड परीक्षा: बेसिक शिक्षा विभाग से मांगे 555 अध्यापक

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

खबरwala 24 न्यूज हापुड़: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद(यूपी बोर्ड) की 16 फरवरी से चार मार्च तक होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए डेढ़ हजार से अधिक कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की जानी है, लेकिन माध्यमिक शिक्षा विभाग के पास शिक्षकों का टोटा है। इसीलिए बेसिक शिक्षा विभाग से मदद मांगी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को परीक्षा केंद्रों की सूची भेजते हुए शिक्षकों का आवंटन करने को कहा है। बेसिक से 555 अध्यापक मांगे गए हैं। ताकि आगामी दिनों में होने वाली बोर्ड परीक्षा कराई जा सकें।

जिले में 43 परीक्षा केंद्र बने हैं, जहां 29,788 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसमें हाईस्कूल के 15,889 और इंटरमीडिएट के 13,899 परीक्षार्थी शामिल हैं। कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की प्रक्रिया चल रही है। डेढ़ हजार हजार से अधिक कक्ष निरीक्षक लगाए जाने हैं। माध्यमिक में शिक्षकों की संख्या कम होने के कारण 555 अध्यापक बेसिक से मांगे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय ने बताया कि बीएसए को परीक्षा केंद्रों की सूची भेजी गई है। किस केंद्र में कितने बेसिक शिक्षक चाहिए, इसका ब्योहरा दिया गया है।

क्या कहती हैं बीएसए

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों की सूची देते हुए कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी के लिए शिक्षकों की सूची मांगी गई है। जल्द ही शिक्षक आवंटित कर दिए जाएंगे। परीक्षा सम्पन्न कराने में पूरा सहयोग किया जाएगा।

परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों की स्थिति

संस्थागत व्यक्तिगत

कक्षा बालक बालिका योग बालक बालिका योग कुल योग

हाईस्कूल 8,428 7,391 15,819 45 25 70 15,899

इंटरमीडिएट 7,089 5,721 12,810 661 425 1,089 13,889

योग 15,517 13,112 28,629 706 450 1,159 29,788

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles