खबरWALA 24 न्यूज हापुड़: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए तैयारी तेज कर दी गई है। बोर्ड परीक्षा को शांतिपूर्ण और नकलविहीन संपन्न कराने के लिए दस सेक्टर और तीन जोन बनाए गए हैं। इसके अलावा अधिकारियों को रिजर्व में भी रखा गया है। कुल चार सचल दस्तों की भी तैनाती कर दी गई है। परीक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और वाइस रिकार्डर को भी दुरुस्त कर लिया गया है।
16 फरवरी से यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो रही है। पहली पाली सुबह आठ बजे से शुरू होकर सुबह 11:15 तक चलेगी। जबकि दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शुरू होकर शाम 05:15 तक चलेगी। हाईस्कूल में 15889 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट में 13899 सहित कुल 29788 भाग लेंगे। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 45 केंद्र बनाए गए हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा को शांतिपूर्ण और नकलविहीन संपन्न कराने के लिए इस बार खास तैयारियां की गई है। वर्ष 2022 में आयोजित हुई बोर्ड परीक्षा के लिए आनलाइन कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाने का काम किया गया था। जबकि इस बार जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इस बार बेसिक शिक्षा विभाग से 555 कक्ष निरीक्षक बनाने के लिए पत्राचार किया है। जबकि माध्यमिक शिक्षा विभाग के 1350 को भी कक्ष निरीक्षक बनाया गया है।
तीन जोन और दस सेक्टर में बांटा गया जिला
माध्यमिक शिक्षा विभाग की मानें तो इस बार की बोर्ड परीक्षा के लिए तीन जोन और दस सेक्टर बनाए गए हैं। सभी जोन और सेक्टरों में मजिस्ट्रेटों की तैनाती की जाएगी। सात सेक्टर मजिस्ट्रेटों को अतिरिक्त में रखा गया है। इसके अलावा 43 को स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाए जाएंगे। छह स्टेटिक मजिस्ट्रेट रिजर्व में भी रखे जाएंगे।
इस प्रकार बनाई गई है व्यवस्था
सचल दस्ते- 4
केंद्र व्यवस्थापक- 43
अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक- 43
रिजर्व में रखे केंद्र व्यवस्थापक- 6
बाह्य केंद्र व्यवस्थापक- 43
रिजर्व में रखे बाह्य केंद्र व्यवस्थापक- दस
परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की संख्या- 1450
क्या कहते हैं जिला विद्यालय निरीक्षक
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जल्द ही परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र मिलने शुरू हो जाएंगे। जिन परीक्षा केंद्रों में कोई खामी है तो उन्हें दूर करने के निर्देश प्रधानाचार्य को दे दिए गए हैं। पीके उपाध्याय, जिला विद्यालय निरीक्षक