Friday, November 8, 2024

UP Bord Exam Result इंटर में क्रिश त्यागी और हाईस्कूल में प्रियांशु कुमार ने मारी बाजी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: UP Bord Exam Result माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल औ इंटर परीक्षा के परिणाम अब जारी कर दिए गए हैं। पिलखुवा के वीआईपी इंटर कॉलेज के छात्र क्रिश त्यागी ने इंटरमीडिएट और हाई-स्कूल में श्री राजकुमार सिंह इंटर कॉलेज बछलौटा में पढ़ने वाले छात्र प्रियांशु ने जिला टॉप किया है।

इतने परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा (UP Bord Exam Result)

दरअसल, यूपी बोर्ड ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। आपको बता दें कि जिले में हाई स्कूल में 15,997 में बच्चों का रजिस्ट्रेशन हुआ था, जिसमें से 15, 490 बच्चों ने परीक्षा दी थी। इस परीक्षा में 14, 430 बच्चे पास हुए। जिले में 93.16 प्रतिशत बच्चों ने सफलता प्राप्त की है। वहीं इंटरमीडिट में 13, 679 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें 13,337 बच्चों ने परीक्षा दी थी। इस परीक्षा में 11,492 बच्चों ने परीक्षा पास की है और 86.17 प्रतिशत रहा। बच्चों की सफलता के बाद अभिवावकों में खुशी कि लहर हैं।

आईएएस बनने का सपना है प्रियांशु का (UP Bord Exam Result)

बाबूगढ़ क्षेत्र के चकसेनपुर के रहने वाले 15 वर्षीय प्रियांशु कुमार ने हाई-स्कूल में 95.83 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने परिवार का नाम जिले में रोशन किया है जिन्हें बधाई देने वालों का सिलसिला लगातार जारी है। प्रियांशु ने बताया कि उन्होंने इस मुकाम को हासिल करने के लिए कड़ा परिश्रम किया है। प्रियांशु के पिता अमित कुमार वेटरिनेरियन डॉक्टर हैं जिनकी माता अनीता रानी हाउसवाइफ है। प्रियांशु ने बताया कि उनका सपना आईएएस (IAS) अफसर बनकर देश की सेवा करना है और इस मुकाम को हासिल करने के लिए वह परिश्रम कर रहे हैं। प्रियांशु की एक बड़ी बहन दीपिका, एक छोटा भाई दीपांशु भी है। परिवार में खुशी का माहौल है। हर कोई प्रियांशु को बधाई देने के लिए घर पहुंच रहा है और उसका मुंह मीठा कर रहा है।

क्रिश त्यागी ने किया नाम रोशन (UP Bord Exam Result)

हर साल की तरह इस बार भी वीआईपी का जलवा बरकरार रहा। कभी हाई-स्कूल तो कभी इंटरमीडिएट में टॉप पर आने वाले बच्चों में वीआईपी के छात्रों का योगदान जरूर रहता है। इस बार भी इंटरमीडिएट में जहां वीआईपी कॉलेज के छात्र ने जिला टॉप किया है। इंटर के परीक्षा परिणाम में वीआईपी के क्रिश त्यागी ने 96.06 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज को जिला में प्रथम और उत्तर प्रदेश में सातवां स्थान दिलाया है। वहीं जिले की टॉप-टेन में 7 छात्र केवल इसी कॉलेज के है। जिससे छात्रों की मेहनत और स्कूल प्रबंधन द्वारा दी जा रही शिक्षा का पता चल रहा है। विद्यालय के शांतनु कुमार ने 96.40, निखिल व प्रांकुर ने 95.60, दिव्यांशु राणा ने 94.80 व अनुज व मंतशा ने 94.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टाप टेन की लिस्ट में शामिल हुए है। इस स्कूल की प्रधानाचार्य वीना शर्मा का कहना है कि स्कूल में शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाता है। अनुशासन के साथ कड़ी मेहनत और उज्जवल भविष्य बनाने के लिए छात्रों को प्रेरित किया जाता है। यही कारण है कि प्रत्येक वर्ष कॉलेज के छात्र जिला स्तर व प्रदेश स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!