UP Crime News Khabarwala 24 News Lucknow:यूपी में Saryu Express ट्रेन में महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों में शामिल मुख्य आरोपी को अयोध्या पुलिस और एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। पुलिस के मुताबिक अनीस क्रॉस फायरिंग में मारा गया है। अनीस के दो अन्य साथी अयोध्या के इनायत नगर में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए हैं।
आपको बता दें कि एनकाउंटर में ढेर मुख्य आरोपी अनीस महिला कांस्टेबल से Saryu Express ट्रेन में छेड़खानी कर रहा था। महिला सिपाही ने जब बदमाश को पटक दिया तो तीनों बदमाशों ने महिला पर जानलेवा हमला कर दिया था और उसके चेहरे को लहूलुहान कर दिया था। बदमाशों ने ट्रेन की खिड़की पर महिला का सिर पटक दिया था जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई थी। अयोध्या स्टेशन आने से पहले ट्रेन धीमी हुई तो तीनों बदमाश फरार हो गए थे।
पुलिस टीम पर कर दी थी फायरिंग
पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला को तस्वीर दिखाकर आरोपी की पहचान कराई गई थी, इसके बाद पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम इस पर काम कर रही थी। आरोपियों की सूचना मिलने के बाद जब इनायत नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापा मारकर उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ में दो आरोपी घायल होने के बाद पकड़े गए लेकिन एक आरोपी फरार हो गया, उसके लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। अधिकारी ने कहा कि इसी दौरान पूरा कलंदर में अनीस नाम के आरोपी के मौजूद होने की सूचना पर जब पुलिस पहुंची और उसे सरेंडर करने को कहा तो उसने फायरिंग कर दी, पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में गोली चलाई जो अनीस को लगी। घायल हालत में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
हाई कोर्ट में आधी रात को हुई थी सुनवाई
महिला कांस्टेबल पर हुए इस हमले की गंभीरता को देखते हुए इलाहबाद हाईकोर्ट ने इस पर स्वत: संज्ञान लिया था। इस मामले की स्पेशल सुनवाई के लिए रात में अदातल खुली और जज ने घर पर बेंच बिठाई थी। इसके बाद रेलवे और सरकार से कोर्ट ने सख्त सवाल पूछे और कार्रवाई की जानकारी देने को कहा था।