Khabarwala24 News : UP Electricity Rates उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। यूपी में फिलहाल बिजली की दरें नहीं बढेंगी। राज्य विद्युत नियामक आयोग ने यूपी पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के दर बढ़ाने के प्रस्ताव को ठुकराया दिया है । यूपीपीसीएल की तरफ से प्रस्ताव में बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी की बात कही गई थी। इस प्रस्ताव को नियामक आयोग की ओर से खारिज कर दिया गया। ऐसे में प्रदेश में बिजली की पुरानी दरें ही लागू रहेंगी।
उल्लेखनीय है कि यूपी में पिछले 4 सालों से बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। इस बीच हाल ही में यूपी पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बिजली दरों में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव राज्य विद्युत नियामक आयोग को भेजा था। सुनवाई के दौरान उपभोक्ताओं ने बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी का विरोध किया। इसके बाद नियामक आयोग ने प्रस्ताव को खारिज कर दिया।भीषण गर्मी मार झेल रहे प्रदेश के उपभोक्ताओं को इस फैसले से काफी राहत मिलेगी। बिजली की दरें बढ़ते को उपभोक्ताओं की जेब पर भी भार बढ़ जाता। .
उपभोक्ता सेवा में हुई त्रुटि तो कर सकते हैं मुआवजे का दावा :
अब उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ता यूपी पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर सेवाओं के वितरण में चूक के लिए कानूनी रूप से मुआवजे का दावा कर सकते हैं। यूपीपीसीएल UPPCL ने तीन साल से अधिक समय पहले यूपी विद्युत नियामक आयोग की तरफ से इस संबंध में बनाए गए कानून को लागू किया था। यूपीईआरसी UPPCL के एक अधिकारी ने कहा कि यूपीपीसीएल के अध्यक्ष एम. देवराज ने यूपीईआरसी को सूचित किया है कि निगम ने पूरे राज्य में एक ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से मुआवजा कानून लागू किया है।