Khabarwala 24 News Lucknow: UP government hospital और मेडिकल कॉलेजों में भर्ती मरीजों के साथ ही उनके तीमारदारों को भी सर्दी से बचाने के उपाय किए जाएंगे। इसको लेकर प्रदेश सरकार गंभीर है। सभी अस्पतालों में अलाव जलवाने के साथ ही पर्याप्त कंबलों की भी व्यवस्था की जाएगी। सर्दी के समय स्वास्थ्य विभाग का सर्वाधिक फोकस दिल और सांस के रोगियों के अलावा बुजुर्गों, नवजात शिशुओं और छोटे बच्चों पर रहेगा। योगी सरकार ने सभी चिकित्सा संस्थानों को इस मामले में विशेष एहतियात बरतने को कहा है।
शासन ने शीतलहर की स्थिति में UP government hospital में मेडिकल इमरजेंसी के हालात से बचने के लिए प्रदेश के सभी डीएम, सीएमओ और सीएमएस को निर्देश जारी किए हैं। सभी चिकित्सालयों में भर्ती मरीजों के लिए वार्डों में रूम हीटर, वार्मर व कंबलों की पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। ठंडी हवा का प्रवेश रोकने के लिए टूटे दरवाजे-खिड़कियां तत्काल ठीक कराए जाएं। इसके साथ ही तीमारदारों के विश्राम गृह, रैनबसेरों आदि में भी रूम हीटर, वार्मर, अलाव की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही रैन बसेरों व विश्राम स्थलों में सभी लोगों के लिए कंबलों की व्यवस्था की जाएगी।
अस्पताल परिसर का तीन बार करें दौरा (UP government hospital)
चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के सचिव रंजन कुमार ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी UP government hospital अस्पतालों के प्रभारियों को एक टीम गठित करनी होगी। रोस्टर बनाकर रात में 8 बजे, 11 बजे और सुबह 6 बजे खुद प्रभारी और टीम के सदस्य पूरे चिकित्सालय परिसर का दौरा कर देखेंगे कि सर्दी के प्रभाव के कारण अस्पताल परिसर में किसी मरीज या तीमारदार को कोई दिक्कत न हो। इसके अलावा रोगियों व तीमारदारों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए हैं।
इलाज के रहेंगे पर्याप्त इंतजाम (UP government hospital )
अधिक सर्दी पड़ने की स्थिति में UP government hospital (अस्पतालों) में आने वाले मरीजों खासतौर से नवजात शिशुओं की संख्या बढ़ सकती है। ऐसे में सभी अस्पतालों में पीडियाट्रिक वार्ड, पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट, एनआईसीयू, एसएनसीयू आदि में तामपान नियंत्रित रखने को सभी मशीनरी ठीक रखी जाएं। बाल रोगियों के हिसाब से उचित ऑक्सीजन मास्क, औषधियों, नेबुलाइजर सहित अन्य तमाम उपकरण दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं।
