Khabarwala 24 News Hapur: UP LokShabha Election Schedule लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता शनिवार को लागू हो गई है। पुलिस व प्रशासन के अफसरों के साथ साथ संबंधित विभागों के अफसर अलर्ट मोड में आ गए हैं। जनपद को 14 जोन और 98 सेक्टरों में बांटा गया है। जबकि 108 पर्यवेक्षक बनाए गए हैं। सरकारी मशीनरी ने अाचार संहिता लगते ही अभियान चलाकर सड़कों के किनारे लगे होर्डिंग व बैनरों को हटाने का कार्य शुरू करा दिया गया। फ्लाइंग स्क्वाड, स्टेटिक्स, अकाउंट और अन्य टीमों अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो गई हैं। अब सरकारी भवन, बिजली के खंभों पर होर्डिंग लगाने पर कार्रवाई होगी।
हटाए गए होल्डिंग बैनर (UP LokShabha Election Schedule)
आदर्श आचार संहिता लगते ही जनपदों में जगह -जगह लगी चुनाव प्रचार सामग्री को हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार आचार संहिता का पालन कराने का कार्य शुरू करा दिया गया। पुलिस व प्रशासन के अफसर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने की तैयारी में जुट गए हैं। आयोग के निर्देश के अनुसार कार्य शुरू कर दिए गए हैं।
जुलूस और रैली की लेनी होगी अनुमति (UP LokShabha Election Schedule)
आचार संहिता लगने के बाद जुलूस और रैलियों आयोजित करने के लिए जिला प्रशासन की अनुमति लेने होगी। रात 10 बजे से 6 बजे तक लाउडस्पीकर नहीं बजेंगे। अफसरों की एक टीम सोशल मीडिया की निगरानी करेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट कर दिया कि जिसने भी आचार संहिता का उल्लंघन किया उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
होर्डिंग बैनर लगाने के लिए लेनी होगी अनुमति (UP LokShabha Election Schedule)
मीडिया, सोशल मीडिया या रैली जुलूसों में किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं किया जाएगा। धार्मिक स्थालों, अस्पताल और सरकारी भवनों पर कोई भी उम्मीदवार अपने होर्डिंग-बैनर नहीं लगा सकेगा। प्रचार सामग्री पर प्रकाशन करने वाली प्रेस नाम होना जरूरी है। अन्यथा उम्मीदवार और संबंधित प्रेस के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उम्मीदवार को निजी संपत्ति पर भी होर्डिंग बैनर लगाने के लिए भी मालिक की अनुमति लेकर प्रशासन को अवगत कराना होगा।
सक्रिय हुई टीमें (UP LokShabha Election Schedule)
आदर्श आचार संहिता के लगते ही उड़न दस्ते टीम, वीडियो सर्विलांस टीम, लेखाटीम, वीडियो अवलोकन टीम क्रियाशील हो गई हैं। आयोग के C-vigil App पर आदर्श आचार संहिता संबंधित शिकायत दर्ज की जा सकती है। जिसका उड़नदस्ता टीम द्वारा त्वरित गति से निस्तारण की कार्रवाई की जाएगी।
कंट्रोल रूम हुआ क्रियाशील (UP LokShabha Election Schedule)
आदर्श आचार संहिता लगते ही कलेक्ट्रेट में बने कंट्रोल रूम क्रियाशील हो गया है और मतगणना तक क्रियाशील रहेगा। एमसीएमसी का गठन कर लिया गया। कंट्रोल रूम में अधिकारियों/ कर्मचारियों की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है। कंट्रोल रूम की प्रभारी अधिकारी अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) ज्योत्सना बंधु को बनाया गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 0122-2304836, 2304837, तथा टोल फ्री नंबर 1950 है।
जनपद में मतदाता (UP LokShabha Election Schedule)
विधानसभा पुरुष महिला ट्रांस जेंडर कुल
धौलाना 225119 196291 20 424143
हापुड़ (एससी) 203043 175701 23 378767
गढ़मुक्तेश्वर 189466 162993 6 352465
जनपद में कुल पुरुष मतदाता-617628
जनपद में कुल महिला मतदाता-534985
ट्रांस जेंडर-49
कुल मतदाता-1152662
जनपद में कुल मतदान केंद्र-442
शहरी मतदान केंद्र-74
ग्रामीण मतदान केंद्र-368
जनपद में कुल मतदान स्थल-1048
कुल शहरी मतदान स्थल-327
ग्रामीण मतदान स्थल-721