Khabarwala 24 News Hapur: UP News यूपी के जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा पर लगे गंगा मेले में पहुंचे बुजुर्ग दिव्यांग को मेला इंचार्ज इंस्पेक्टर ने पीठ पर लादकर दीपदान कराया। बुजुर्ग दिव्यांग को इंस्पेक्टर गंगा किनारे तक ले गए और फिर स्नान भी करवाया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला (UP News)
जानकारी के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर गंगानगरी में लगे मेले का इस बार प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह को बनाया गया है, जो बृहस्पतिवार को दीपदान पर्व को लेकर ब्रजघाट में गंगा तट, बाजार व अन्य स्थानों पर लगातार सक्रिय रहे।देर शाम दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दीपदान शुरू हुआ। इस दौरान दिल्ली से एक दिव्यांग बुजुर्ग भी अपने किसी मृत परिजन के लिए दीपदान करने ब्रजघाट पहुंचे, जो भारी भीड़ होने के कारण बदहवासी की स्थिति में मिले।
खाकी ने की दिव्यांग श्रद्धालु की मदद (UP News)
दिव्यांग को परेशान देखकर इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह उनके पास पहुंचे, बुजुर्ग से बात की। बुजुर्ग की परेशानी जानकार मेला इंचार्ज ने उन्हें अपनी पीठ पर बैठाया और सकुशल गंगा तट पर पहुंचा दिया। खाकी द्वारा श्रद्धालुओं की मदद का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। जिसकी सभी प्रशंसा कर रहे हैं।