UP News Khabarwala24News pilibhit:उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक विधवा महिला से वीडियो कॉल पर थाना प्रभारी को अश्लील बातें करना महंगा पड़ा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने घुंघचिआई थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है। इतना ही नहीं उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी हैं।
क्या है मामला
आपको बता दें कि बरेली की एक विधवा महिला के दो छोटे बच्चे हैं और मजदूरी कर वह उनका पालन पोषण करती है। महिला ने थाना बारादरी में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि 5 मई को वह अपने घर पर थी। शाम करीब साढ़े पांच बजे उसके नंबर पर एक फोन आया। शख्स ने अपना नाम राजेंद्र सिंह बताया। इतना ही नहीं दरोगा होने का रौब झाड़ने लगा। वीडियो कॉल पर गंदी और अश्लील बातें करने के बाद अश्लील बातें करने लगा।
वीडियो कॉल पर महिला के सामने थाना प्रभारी ने उतारे कपड़े
महिला ने बताया कि इसके बाद उसी नंबर से शाम करीब साढ़े 6 बजे फिर से एक वीडिया कॉल आई। इसमें वह वर्दी उतारकर उसके सामने नग्न खड़ा हो गया। अश्लील हरकतें करने के बाद मुझे धमकी दी। कहा कि फोन काटा, तो तुझे झूठे मुकदमे में फंसा दूंगा। मेरे पास उसके ऑडियो और फोटो मौजूद हैं.
निलंबित कर दिया थाना प्रभारी
पीड़िता ने इसकी शिकायत थाना बारादरी में दर्ज कराई। जैसे ही इस मामले की जानकारी पीलीभीत पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा को लगी, तो उन्होंने तत्काल दरोगा राजेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया और विभागीय जांच के साथ बरेली पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है।
बरेली के कई थाने में रह चुका है तैनात
आरोपी दरोगा राजेंद्र सिंह सिरोही कुछ समय पहले तक बरेली के अलग-अलग थानों में तैनात रह चुका है। वह बारादरी थाने की ही श्यामगंज चौकी का प्रभारी और भमौरा व क्योलड़िया थाने का प्रभारी रहा है। घटनाक्रम को लेकर कई और तरह की बातें प्रकाश में आ रही हैं।