Sunday, July 7, 2024

UP News योगी मंत्रिमंडल में रालोद के ये दो विधायक बन सकते हैं मंत्री ; जयंत करेंगे PM मोदी से मुलाकात

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Lucknow: UP News राष्ट्रीय लोकदल अब एनडीए का हिस्सा बन चुका है। जयंत सिंह चौधरी भाजपा से गठबंधन की घोषणा कर चुके हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से जयंत सिंह की मुलाकात होने के बाद गठबंधन और सीटों के बंटवारे की बात तय हो चुकी है। मगर अभी भाजपा की ओर से घोषणा होना बाकी है। पार्टी सूत्रों के अनुसार जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आरएलडी अध्यक्ष जयंत सिंह की मुलाकात होगी, इसके बाद ही पीएम मोदी या अमित शाह की ओर से रालोद के एनडीए में शामिल होने की घोषणा की जाएगी। इसके बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में रालोद के दो विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा।

विधायकों के किया था विचार विमर्श (UP News)

आपको बता दें कि बुधवार को चौधरी जयंत सिंह ने पार्टी के सभी नौ विधायकों को दिल्ली बुलाया था। विधायकों में राजपाल बालियान बुढ़ाना, अनिल कुमार पुरकाजी, चंदन चौहान मीरापुर, मदन भैया खतौली, प्रसन्न चौधरी शामली, अशरफ अली थानाभवन, गुलाम मोहम्मद सिवाल खास, डॉ अजय कुमार छपरौली, प्रदीप गुडडू सादाबाद के साथ जयंत चौधरी ने केंद्रीय कार्यालय में एकांत में बैठक कर आगामी रणनीति पर विचार विमर्श किया। जयंत ने सभी विधायकों से राज्यसभा चुनाव में एनडीए के पक्ष में मतदान करने, साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने को कहा। उन्होंने सभी विधायकों से मुस्लिम वोटरों से लगातार सम्पर्क बनाए रखने और उनके सुख दुख में शामिल होने के लिए भी कहा, ताकि रालोद से मुस्लिमों को जुड़ाव बना रहे।

राजपाल बालियान और अशरफ अली बन सकते है मंत्री (UP News)

राष्ट्रीय लोकदल की भाजपा के शीर्ष नेताओं से गठबंधन को लेकर जो बातें हुई है, उनमें चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने, प्रदेश मंत्रिमंडल में रालोद विधायकों को शामिल करने, राज्यसभा की एक सीट दिए जाना भी शामिल है। पार्टी सूत्रों के अनुसार योगी मंत्रिमंडल में रालोद के दो विधायकों को शामिल किया जाएगा। इनमें एक कैबिनेट और दूसरा राज्यमंत्री बनाया जाएगा। जाट-मुस्लिम समीकरण बनाए रखने और मुस्लिमों को साधने के लिए थानाभवन के विधायक अशरफ अली का मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है। बुढ़ाना विधायक राजपाल बालियान भी मंत्री के प्रबल दावेदार हैं। यदि दलित को तवोज्जो दी गई तो अनिल पुरकाजी को मंत्री बनाया जाएगा। यदि रालोद का राज्यसभा की सीट मिलती है तो शाहिद सिद्दीकी को राज्यसभा भेज सकती है।

एक सीट की पीएम मोदी से और की जा सकती है मांग (UP News)

पार्टी सूत्रों के अनुसार गठबंधन तय होने पर भाजपा ने रालोद को बागपत और बिजनौर की लोकसभा सीट दी है। मगर रालोद एक और सीट अहरोहा या संभल लेना चाहती है। पार्टी सूत्रों के अनुसार जल्द ही जब जयंत सिंह पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे तो उनसे एक और सीट की मांग की जाएगी।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!