Saturday, December 21, 2024

UP News RPF कांस्टेबलों को चलती ट्रेन से फेंकने वाला बदमाश एनकाउंटर में ढेर, एक लाख रुपये का पुलिस ने घोषित किया था इनाम

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Lucknow: UP News यूपी के गाजीपुर में आरपीएफ के दो कांस्टेबलों जावेद खान और प्रमोद कुमार की हत्या में आरोपी मोहम्मद जाहिद एनकाउंटर में ढेर हो गया है। एसटीएफ की नोएडा यूनिट और गाजीपुर पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में बदमाश को गोली लगी थी। जिसके बाद घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जाहिद पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

शराब तस्करों के गैंग से जुड़ा था जाहिद (UP News )

मोहम्मद जाहिद शराब तस्करों की गैंग से जुड़ा हुआ है। नोएडा एसटीएफ और गाजीपुर पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में वो गंभीर रूप से घायल हो गया। ये मुठभेड़ गाजीपुर के दिलदारनगर थाना इलाके में हुई। जाहिद ने बीते अगस्त महीने में बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में आरपीएफ के दो जवानों जावेद खान और प्रमोद कुमार की हत्या की थी और फरार हो गया था, जिसके बाद उस पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

पुलिस ने यह बताया (UP News )

पुलिस ने बताया कि 19-20 अगस्त की रात को दो आरपीएफ कांस्टेबल जावेद खान और प्रमोद कुमार बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस में अवैध शराब की तस्करी को रोकने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान शराब तस्करों ने दोनों कांस्टेबलों की बेरहमी से पिटाई की और उन्हें चलती ट्रेन से फेंक दिया, जिसके परिणामस्वरूप दोनों कांस्टेबलों की मौत हो गई।

बिहार का रहने वाला था बदमाश (UP News )

मोहम्मद जाहिद बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ का रहने वाला है। उसके ऊपर अपहरण, मारपीट और शराब तस्करी के कई केस दर्ज हैं। लंबे समय से फरार चल रहे जाहिद को एसटीएफ ने गाजीपुर जिले के दिलदारनगर इलाके में मुठभेड़ में घायल कर दबोच लिया, लेकिन अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल .32 बोर, दो खोखा कारतूस और एक बैग अवैध देसी शराब बरामद हुई।

दानापुर रेल लाइन पर मिले थे कांस्टेबलों के शव (UP News )

बता दें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय-दानापुर रेलखंड पर गहमर कोतवाली क्षेत्र में दो आरपीएफ जवानों का शव अलग-अलग स्थानों पर मिले थे। दोनों की हत्या की गुत्थी सुलझाने में गाजीपुर पुलिस और एसटीएफ जुटी थी। इस मामले की जांच में जुटी पुलिस ने जांच में खुलासा किया था कि इसके तार बिहार के शराब माफियाओं से जुड़े हुए हैं। हत्याकांड में शामिल छह शातिर किस्म के बदमाशों को गिरफ्तार किया था। इनमें से एक मुठभेड़ के बाद घायल हो गया था।

इन आरोपियों की पुलिस कर चुकी है गिरफ्तारी (UP News )

इस मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें पटना के बिहटा का रहने वाला प्रेमचंद वर्मा मुठभेड़ के बाद 28 अगस्त को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद विनय, पंकज, बिलेंद्र पासी, रवि कुमार और रवि को गिरफ्तार किया गया। अब एसटीएफ-पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में मोहम्मद जाहिद मुठभेड़ में ढेर कर दिया है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles