Saturday, December 21, 2024

UP News यूपी में बड़ा सड़क हादसा, बिजनौर में कार और आॅटो की भिड़ंत ; दूल्हा-दुल्हन समेत सात की मौत, मचा कोहराम

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Bijnor: UP News यूपी के जनपद बिजनौर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत सात लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोग घायल हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है।

क्या है पूरा मामला (UP News )

जानकारी के अनुसार, बिजनौर जिले के थाना धामपुर के हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे पर स्थित फायर स्टेशन के पास शुक्रवार देर रात करीब दो बजे यह भीषण हादसा हुआ है। घने कोहरे के कारण कार ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, इनमें दूल्हा और दुल्हन शामिल हैं। मृतक धामपुर के गांव तीबड़ी के रहने वाले हैं।

चार पुरुष, दो महिला और एक युवती की हुई मौत (UP News )

हादसे में चार पुरुष, दो महिलाएं और एक लड़की की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि मरने वालों में दूल्हा-दुल्हन के साथ दूल्हे की मौसी, दूल्हे का भाई, ऑटो ड्राइवर समेत सात लोग शामिल हैं। हादसे का शिकार हुआ परिवार झारखंड से निकाह करके मुरादाबाद आया था। वहां से घर आने के लिए ऑटो बुक किया था।

जैसे ही ऑटो हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे पर स्थित फायर स्टेशन के पास पहुंचा। कार ने टक्कर मार दी। हादसे में सात लोगों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

टक्कर के बाद पोल से टकराया आॅटो (UP News )

बताया गया कि धामपुर थाना इलाके के गांव तीबड़ी निवासी खुर्शीद अंसारी अपने पुत्र का बिहार निवासी युवती के साथ निकाह कर लाया था। वह मुरादाबाद से ऑटो से अपने घर जा रहे थे। इस दौरान ऑटो में कुल सात लोग सवार थे, जैसे ही वह फायर स्टेशन के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही कार ने ऑटो को टक्कर मार दी ।

ऑटो भीषण टक्कर के बाद सामने खड़े बिजली के पोल से टकरा गया। जिसकी वजह से ऑटो में सवार सातों लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब क्रेटा कार चालक घने कोहरे में ओवरटेक कर रहा था।

सीएम शोक व्यक्त किया (UP News )

सीएम योगी ने बिजनौर में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

 

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles