Saturday, April 19, 2025

UP News यूपी में RC का झंझट हुआ खत्म, स्मार्ट कार्ड से होगी वाहन रजिस्ट्रेशन की पहचान

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Lucknow : UP News यूपी में अब नई गाड़ी लेने पर उनके रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र (आरसी) की पुस्तिका अब चिप युक्त स्मार्ट कार्ड के रूप में मिलेगी। इसकी चिप में वाहन व उसके मालिक से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां मिल जाएंगी। इससे आरसी के गीले होने, फटने का डर नहीं रहेगा और इसे आसानी से रखा भी जा सकेगा। परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इससे वाहन स्वामियों को काफी राहत मिलेगी। सहूलियत रहेगी।

दो भागों में मिलेगा ब्योरा (UP News)

परिवहन मंत्री ने बताया कि स्मार्ट कार्ड में दो भागों में वाहन व मालिक का ब्योरा रहेगा। पहले भौतिक रूप से दिखने वाला भाग और दूसरा कार्ड रीडर मशीन से पढ़ा जाने वाला भाग होगा। भौतिक रूप से दिखने वाले भाग में सामने की ओर वाहन का पंजीयन चिन्ह, पंजीयन की तिथि, पंजीयन की वैधता, चेचिस नम्बर, इंजन नम्बर, वाहन स्वामी का नाम, पिता का नाम, पता, ईधन का प्रकार, प्रदूषण मानक तथा पीछे की ओर निर्माता का नाम, वाहन का मॉडल, रंग, बॉडी का प्रकार, सीटिंग क्षमता, स्टैडिंग क्षमता, स्लीपिंग क्षमता, खाली गाड़ी का वजन(यूएलडव्ल्यू), माल लादने की क्षमता (लेडन भार), क्यूविक कैपेसिटी, हॉर्स पावर, व्हील बेस एवं फाइनेंसर का नाम लिखा होगा।

इसी तरह मशीन से पढ़े जाने वाले चिप में वाहन के पंजीयन का विवरण, वाहन स्वामी का व्यक्तिगत विवरण, वाहन का पूरा ब्योरा, एक्सल का विवरण, फाइनेंसर का विवरण, चालान संबंधी विवरण, स्थाई परमिट का विवरण समेत कई जानकारियां उपलब्ध रहेंगी।

रखरखाव होगा आसान (UP News)

परिवहन मंत्री ने बताया कि वाहन स्वामी को प्रारूप 23 (ए) में बिना चिप युक्त लेमिनेटिड कार्ड मिलेगा। यह एक स्मार्ट कार्ड होगा। स्मार्ट कार्ड के रूप में पंजीयन पुस्तिका जारी होने से रखरखाव आसान होगा। दयाशंकर सिंह ने बताया कि इस स्मार्ट कार्ड में डेटा माइक्रो चिप के माध्यम से सुरक्षित रहेगा। इसकी डुप्लीकेसी आसानी से नहीं हो सकेगी। पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारी चेकिंग के समय कार्ड रीडर से स्मार्ट कार्ड पंजीयन पुस्तिका की चिप से सभी जरूरी जानकारी पा जाएंगे।

स्मार्ट कार्ड RC के फायदे (UP News)

इस नई पहल से वाहन मालिकों को कई तरह की परेशानियों से निजात मिलेगी। कागजी आरसी के गुम हो जाने, भीगने या फटने की समस्या अब नहीं रहेगी। इसके अलावा, ट्रैफिक चेकिंग के दौरान पुलिस स्मार्ट कार्ड को स्कैन कर पूरी जानकारी तुरंत एक्सेस कर सकेगी। इससे आरटीओ ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। इसके अलावा कुछ और फायदे भी स्मार्ट कार्ड क्रष्ट के मिलेंगे।

– कागजी दस्तावेजों की जरूरत खत्म होगी

– गुम होने, फटने या भीगने की समस्या नहीं होगी

– ट्रैफिक चेकिंग में तेजी आएगी, स्कैन कर तुरंत जानकारी मिलेगी

– भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी पर लगेगी रोक

– आरटीओ में अनावश्यक भागदौड़ से राहत

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles