Khabarwala 24 News Lucknow: UP News उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार एक्शन मोड में है। सरकार ने सोमवार की रात जहां बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए थे। इसमें कई जिलों के डीएम भी बदले थे। वहीं मंगलवार को कई जिलों के एसपी बदल गए हैं। पीलीभीत के एसपी अविनाश पांडेय को सेनानायक, 1 वीं वाहिनी एसएसएफ लखनऊ बनाया गया है। वहीं पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट रहे प्रबल प्रताप सिंह को महोबा का नया एसपी बनाया है।
अभिषेक यादव बने एसपी पीलीभीत
पुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ रहे आलोक प्रियदर्शी को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, कानून व्यवस्था कमिश्नरेट गाजियाबाद बनाया गया है। आदेश जारी हुआ है कि पूर्व से नियुक्त अतिरिक्त पुलिस आयुक्त गाजियाबाद का कार्य वितरण पुलिस आयुक्त गाजियाबाद द्वारा किया जाएगा। इसी तरह अभिषेक यादव को एसपी रेलवे प्रयागराज से एसपी पीलीभीत बनाया गया है।
इन्हें मिली यह नई जिम्मेदारी
पुलिस अधीक्षक रेलवे रहे प्रशांत वर्मा को पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज बनाया गया है। पुलिस उपायुक्त कमिश्ररेट कानपुर श्रीमती आरती सिंह को पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ बनाया गया है। पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में तैनात रहे रोहित मिश्रा को पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ के पद पर नई तैनाती मिली है। अरविंद मिश्रा को पुलिस अधीक्षक यूपी पावर कारपोरेशन से पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात के पद पर नियुक्त किया गया है। मुरादाबाद में 24 वीं वाहिनी पीएसी की सेनानायक रहीं पूजा यादव को सेनानायक 45 वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ के पद पर नई तैनाती मिली है। अमित कुमार-द्वितीय को सेनानायक 45 वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ से सेनानायक 24 वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद के पद पर नियुक्त किया गया है।
बांदा के एसपी भी बदले
झांसी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रहीं सुधा सिंह को भी नई तैनाती दी गई है। अब वह लखनऊ में पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे की जिम्मेदारी संभालेंगी। कानपुर देहात के एसपी बीबी मूर्ति को झांसी का नया एसएसपी बनाया गया है। पीलीभीत, फतेहगढ़, सीतापुर और बांदा के एसपी भी बदले गए हैं। सीतापुर के एसपी चक्रेश मिश्र को एएनटीएफ मुख्यालय में नई तैनाती मिली है। बांदा के एसपी अंकुर अग्रवाल को सीतापुर का एसपी बनाया गया है। सीतापुर के एसपी चक्रेश मिश्र को लखनऊ में पुलिस अधीक्षक एएनटीएफ मुख्यालय बनाया गया है। महोबा के एसपी रहे पलाश बंसल को बांदा का नया एसपी नियुक्त किया गया है।