Khabarwala24News UP NIKAY CHUNAV VOTING : उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू बृहस्पतिवार गकी सुबह सात बजे से शुरू हो चुकी है। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) गोरखपुर (Gorakhpur) के कन्या प्राथमिक विद्यालय में अपने मत का इस्तेमाल किया। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, “ये चुनाव नागरिक व्यवस्था को सुंदर बनाने के लिए अहम है। याद रखिए, मतदान आपका अधिकार भी है और कर्तव्य भी।”
सीएम योगी ने ट्वीट कर क्या कहा
सीएम योगी ने वोट डालने से पहले ट्वीट कर कहा, “उत्तर प्रदेश के नगर निकाय के प्रथम चरण के चुनाव में आज 37 जनपदों में प्रातः 7 बजे से मतदान होना है। नगर निकाय चुनाव-2023 नगरीय क्षेत्र के विकास एवं इसकी बुनियादी सुविधाओं के साथ ही प्रदेश के बारे में देश और दुनिया की धारणा को बदलने का महत्वपूर्ण अवसर होगा। सकारात्मक सोच की डबल इंजन सरकार का सहयोग करने वाले नगर निकाय के चुनाव में अपना मतदान अवश्य करें। याद रखिए, मतदान आपका अधिकार भी है और कर्तव्य भी.”
सीएम योगी ने मतदाताओं से की अपील, मतदान हमारा कर्तव्य
मुख्यमंत्री ने वोट डालने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “आज UP NIKAY CHUNAV VOTING नगर निकाय चुनाव-2023 के लिए गोरखपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान हमारा अधिकार होने के साथ ही प्रमुख कर्तव्य भी है। अपने नगर निकाय को और अधिक सशक्त करने के लिए आप भी मतदान अवश्य करें। भारत माता की जय.” उन्होंने कहा, “नगर निकाय चुनाव UP NIKAY CHUNAV के प्रथम चरण का मतदान हो रहा है। 37 जनपद में चुनाव हो रहा है। मतदाता से अपील है की मतदान हमारा कर्तव्य है। ईश्वर की कृपा मौसम सुहावना है, स्मार्ट सिटी बनना है।”