Khabarwala 24 News Hapur: UP Police Exam 2024 यूपी पुलिस में सिपाही की भर्ती पर पांच साल बाद 60244 पदों पर निकली भर्ती पर कुछ अभ्यर्थियों ने सवाल उठाएं हैं। सैकड़ों अभ्यर्थियों ने सोमवार को शहरभर में सड़कों पर उतरकर परीक्षा का पेपर लीक होने और भर्ती में धांधली का आरोप लगा, हंगामा किया। जिला मुख्यालय, एसपी कार्यालय, जनप्रतिनिधि के यहां धरना देकर, परीक्षा दोबारा से कराने की मांग की। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ने अपने एक्स एकाउंट पर आरोपों को निराधार बताया है।
क्या है पूरा मामला (UP Police Exam 2024)
प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने बताया कि 17 और 18 फरवरी को दो पालियों में लिखित परीक्षा थी। सुबह की पाली दस से दोपहर 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक थी। उन्होंने बताया कि दूसरी पाली में शामिल होने से पहले ही सोशल मीडिया पर पेपर वायरल हुआ। परीक्षा देने से पहले बड़ी संख्या में लोग इस पेपर को देख चुके थे। इसके बाद जब परीक्षा देने केंद्र में गए तो पेपर उसी तरह था जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस परीक्षा से पहले भी सोल्वर गैंग पकड़ा गया था, ऐसे में अभ्यर्थियों ने परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया। अभ्यर्थियों का कहना था कि पांच साल बाद परीक्षा हुई है, ऐसे में पेपर लीक होने से उनका मनोबल टूट गया है।
इसके विरोध में अभ्यर्थियों ने शहरभर में सड़कों पर उतरकर नारेबाजी की। इसके बाद जिला मुख्यालय, एसपी कार्यालय पहुंचकर परीक्षा को निरस्त कर, दोबारा परीक्षा कराने की मांग उठाई। कुछ अभ्यर्थियों ने एसडीएम और जन प्रतिनिधियों को भी ज्ञापन सौंपा। अधिकारियों से परीक्षा निष्पक्ष व पारदार्शी कराने की मांग उठाई।
उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ने अपने एक्स पर क्या कहां (UP Police Exam 2024)
उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ने अपने एक्स एकाउंट पर कहा है कि प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि अराजक तत्वों द्वारा ठगी के लिए टेलीग्राम पर एडिट सुविधा का प्रयोग कर सोशल मीडिया पर पेपर लीक संबंधित भ्रम फैलाया जा रहा है। बोर्ड एवं यूपी पुलिस इन प्रकरण की निगरानी के साथ इनके सोर्स की गहन जांच कर रही है।
यह रहे मौजूद (UP Police Exam 2024)
ज्ञापन सौंपने वालों में रोहित कुमार, शिवम, राजीव, मनीष, आकाश, दीपक, संदीप, प्रभुद्ध, अंकित, विजय गौतम, अभिषेक, अरविंद, अनिकेत, राज सिंह आदि मौजूद रहे