Khabarwala 24 News Hapur: UP Police Exam उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के साथ ही एक बार फिर रोडवेज बसों में यात्रियों का संख्या बढ़ेगी। 17 व 18 फरवरी को पुलिस भर्ती परीक्षा के कारण बसों में यात्रियों का दबाव रहेगा। रोडवेज ने इसके लिए अलग-अलग रूटों पर 30 बसों के संचालन कराने के निर्णय लिया गया है।
17 व 18 फरवरी को होगी परीक्षा (UP Police Exam)
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की परीक्षा 17 व 18 फरवरी को होनी है। दो पालियों में परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। इस बार जनपद से करीब 20 हजार अभ्यर्थी पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे। जनपद में भी छह केंद्रों पर दो दिन परीक्षा आयोजित होगी। जिसमें अन्य जनपदों के हजारों अभ्यर्थी शामिल होंगे। जनपद के अधिकांश अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र सहारनपुर, बागपत, और नोएडा बनाया गया है।
यात्रियों का बढ़ेगा दवाब (UP Police Exam)
हापुड़ डिपो द्वारा सिर्फ नोएडा मार्ग पर ही बसों का संचालन किया जाता है। परीक्षा के दौरान इस मार्ग पर भी यात्रियों का दवाब रहेगा, एेसे में अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं अन्य जनपदों से आने वाले अभ्यर्थियों के हापुड़ आने में दिक्कत होगी।
क्या कहते हैं रोडवेज के अधिकारी
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में परेशानी न होने इसके लिए अलग अलग रूटों पर 30 बसों का संचालन कराया जाएगा।