Khabarwala 24 News Hapur: UP Police Exam जनपद के छह केंद्रों पर 17 व 18 फरवरी को यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा होगी। केंद्रों को जोन और सेक्टरों में बांट दिया गया है। तीन हजार छात्र दो पालियों में परीक्षा में भाग लेंगे। केंद्र व्यवस्थापकों को इस संबंध में निर्देशित कर दिया गया है।
परीक्षा केंद्रों पर चाकचौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था (UP Police Exam )
उत्तर प्रदेश में करीब पांच साल बाद पुलिस भर्ती निकाली है, जिसे लेकर हापुड़ जनपद से भी हजारों अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा की तिथि 17 व 18 फरवरी रखी गई है, जिसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने केंद्र निर्धारित कर रिपोर्ट शासन में प्रेषित कर दी है।
वहीं पुलिस अधिकारियों ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की है। उधर परीक्षा को सफल बनाने के लिए सभी छह केंद्रों को जोन और सेक्टर में बांट दिया गया है। क्षेत्राधिकारी और मजिस्ट्रेट निगरानी कर, परीक्षा को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराएंगे। केंद्र व्यवस्थापकों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी चाकचौबंद रहेगी।
यह बनाए गए केंद्र (UP Police Exam)
विजेंद्र आदर्श बाल इंटर कालेज हापुड़, एसबीएम सीनियर सैकेंड्री स्कूल हापुड़, श्री शांति स्वरूप कृषि इंटर कालेज हापुड़, सर्वोदय इंटर कालेज पिलखुवा, बेतहेस्दा स्कूल हापुड़, टीएसएस हापुड़ हैं।
क्या कहते हैं डीआईओएस (UP Police Exam)
पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर जनपद में छह केंद्र बनाए गए हैं। इन पर तैयारियां भी पूरी कराई जा रही हैं। केंद्रों पर अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। पी.के.उपाध्याय, जिला विद्यालय निरीक्षक