Up Police Khabarwala 24 News Hapur: हापुड़ पुलिस ने प्रदेश भर में जन सुनवाई में समाधान कराने में हैट्रिक लगाई है। जारी रैकिंग में सौ प्रतिशत अंक मिले हैं और तो और जिले के 11 थानों में से 10 थानों ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
शिकायतों के निस्तारण में अव्वल रही हापुड़ पुलिस (Up Police)
सरकार में जन शिकायतों के निस्तारण के लिए तमाम प्रभावी कदम उठाए गए हैं। प्रदेश में जन सुनवाई, समाधान दिवस व अन्य शिकायतों का निस्तारण पुलिस करती है। साथ ही फरियादियों से भी फीडबैक भी लिया जा रहा है। आईजीआरएस पोर्टल में पुलिस सम्बन्धित शिकायतों के निस्तारण में हापुड़ पुलिस ने पूरे उत्तर प्रदेश में हैट्रिक लगाई है। इसको लेकर पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों काफी उत्साहित हैं। एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि जन सुनवाई (आईजीआरएस) में हुई शिकायतों के निस्तारण को लेकर प्रदेश स्तर से जारी रैकिंग मे हापुड़ पुलिस लगातार प्रथम स्थान स्थान पाया है।
शत-प्रतिशत मिले अंक (Up Police)
अक्टूबर २०२३ में आईजीआरएस पोर्टल पर किए गए कार्यों की रैकिंग में हापुड़ पुलिस को शत प्रतिशत अंक मिले हैं। वहीं, एसपी अभिषेक वर्मा ने (आईजीआरएस) सेल में तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर सहित अन्य स्टाफ द्वारा शिकायतकर्ताओं से फीडबैक लेकर कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही प्राप्त प्रकरणों की सर्किल वार समीक्षा कर शिकायतों की गुणवत्ता की जांच कराई गई है।