khabarwala24News Lucknow: Umesh Pal उमेशपाल की हत्या में वांछित Atiq Ahmed माफिया अतीक अहमद के बेटा Asad Ahmed की पुलिस मुठभेड़ में मौत के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। प्रदेश सरकार और उसके समर्थक इसे CM Yogi मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अपराधियों को लेकर जनता से किया गये वादा को पूरा करने के रूप में देख रहे हैं। हर ओर इस ENCOUNTER एनकाउंटर और विधानसभा में CM Yogi आदित्यनाथ के संबोधन माफियाओं को मिट्ठी में मिला देंगे पर चर्चा कर रहे हैं। वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती अतीक के बेटा से जुड़े मामले में एक सुर से सरकार पर हमला बोल रहे हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुठभेड़ को झूठा बताते हुए भाईचारे के खिलाफ बताया है। मायावती उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
सही गलत के फ़ैसलों का अधिकारी सत्ता को नहीं होता है : अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष AKHlLESH YADAV अखिलेश यादव का कहना है कि झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते। आजके हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जांच पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है।
झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आजके व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाँच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है।
भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 13, 2023
सच्चाई जनता के सामने आ सके इसके लिए उच्च-स्तरीय जांच जरूरी : मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती MAYAWATI ने कहा है कि प्रयागराज के अतीक अहमद के बेटे व एक अन्य की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर अनेकों प्रकार की चर्चा गर्म हैं। लोगों को लगता है कि विकास दुबे काण्ड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है। अतः घटना के पूरे तथ्य व सच्चाई जनता के सामने आ सके इसके लिए उच्च-स्तरीय जांच जरूरी।
प्रयागराज के अतीक अहमद के बेटे व एक अन्य की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर अनेकों प्रकार की चर्चायें गर्म हैं। लोगों को लगता है कि विकास दुबे काण्ड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है। अतः घटना के पूरे तथ्य व सच्चाई जनता के सामने आ सके इसके लिए उच्च-स्तरीय जाँच जरूरी।
— Mayawati (@Mayawati) April 13, 2023
गोली से इंसाफ करेंगे तो फिर अदालतों को बंद कर दो : ओवैसी
Atiq Ahmed अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउटर पर AIMIM प्रमुख ASADUDDIN OWAISI असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि जुनैद और नसीर को जिसने मारा तुम (भाजपा) उसका भी एनकाउंटर करोगे, नहीं करोगे. इसलिए नहीं करोगे क्योंकि तुम मजहब के नाम पर एनकाउंटर करते हो. ये एनकाउंटर नहीं कानून की धज्जियां उड़ रही हैं. अगर तुम फैसला करोगे कि गोली से इंसाफ करेंगे तो फिर अदालतों को बंद कर दो। अगर कोई कत्ल करता है तो उसे पकड़ो और सजा दिलाओ।
Junaid-Nasir ko jisne mara tum uska bhi #Encounter karoge?pic.twitter.com/G4nYsmXyKJ
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) April 13, 2023
मिट्टी में मिलाने का गुरूर!
Atiq Ahmed अतीक अहमद के बेटे का तथाकथित एनकाउंटर सत्ते के घिनौने अहंकार, न्यायिक प्रक्रिया और कानून के शासन को दरकिनार करने का एक नया उदाहरण है। असद अहमद को मिट्टी में मिला दिए जाने पर जश्न मनाया जा रहा है और देश की न्याय प्रणाली का मजाक उड़ाया जा रहा है। KUWAR DANISH ALI कुंवर दानिश अली, सांसद अमरोहा गढ़मुक्तेश्वर
मिट्टी में मिलाने का ग़ुरूर!
The extra-judicial killing of Atiq Ahmed’s son is another instance of the ugly arrogance of power, bypassing the judicial process and the rule of law. The celebration over the so called ‘encounter’ is the mockery of justice system in the country.— Kunwar Danish Ali (@KDanishAli) April 13, 2023
BJP भाजपा ने मुठभेड़ पर सवाल उठाने वालों को दिया जवाब
Atiq Ahmed अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउटर पर सवाल खड़ा करने वालों पर भाजपा ने भी जवाब देना शुरू कर दिया है। भाजपा ने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति में अंधे हो चुके अखिलेख यादव जी को आपराधियों के एनकाउंटर से बेहद पीड़ा हो रही है…वह उनके प्रति सहानाभूति दिखा रहे हैं…उन्होंने पीड़ा हो भी क्यों ना, उन्होंने इन अपराधियों को बड़े लाड प्यार से जो पाला था। भाजपा सरकार में उनका खात्मा हो रहा है।
तुष्टिकरण की राजनीति में अंधे हो चुके अखिलेश यादव जी को अपराधियों के एनकांउटर से बेहद पीड़ा हो रही है…वह उनके प्रति सहानुभूति दिखा रहे हैं… उन्हें पीड़ा हो भी क्यों ना, उन्होंने इन अपराधियों को बड़े लाड-प्यार से जो पाला था,
भाजपा सरकार में उनका खात्मा हो रहा है। https://t.co/op8kGgJqZS— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) April 13, 2023
माफिया अतीक अहमद का बेटा असद एनकाउंटर में ढेर, एक और शूटर गुलाम को भी मार गिराया; झांसी में Stf को मिली सफलता