Monday, December 23, 2024

Up Power Corporation Ltd मात्र 100 रुपये में जड़वाएं बिजली का कनेक्शन, यूपी के लाखों उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Up Power Corporation Ltd khabarwala24 News Lucknow : उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने कमजोर आय वर्ग के एक किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। इस वर्ग के वह उपभोक्ता जिनकी बिजली बकाए में काटी जा चुकी है वह महज 100 रुपये जमाकर अपने कनेक्शन को फिर से जुड़वा सकेंगे। बिजली कनेक्शन को काटने और जोड़ने के 600 रुपये शुल्क को भी माफ कर दिया गया है। यह लाभ 31 जुलाई तक मिलेगा। इसके अलावा आंशिक भुगतान की न्यूनतम सीमा कुल बकाए का 25 प्रतिशत जमा करने की अनिवार्यता को भी खत्म कर दिया है। इस योजना का लाभ प्रदेश के 43 लाख उपभोक्ता को मिल सकेगा।

25 प्रतिशत जमा करने के नियम को किया सरल

पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की मंशा के अनुरूप यह फैसला लिया गया है। इस फैसले के तहत बकाए पर काटी गई बिजली को फिर से जुड़वाने के लिए आंशिक भुगतान का न्यूनतम 25 प्रतिशत जमा करने के नियम को सरल कर दिया गया है।

600 रुपये देना पड़ता था शुल्क

चेयरमैन ने बताया है कि एलएमवी-एक श्रेणी के घरेलू उपभोक्ताओं के कनेक्शन बिल बकाया होने पर काट कर दिए जाते हैं। ऐसे उपभोक्ता जब फिर से कनेक्शन जुड़वाने जाते हैं तो उन्हें काटने व जोड़ने के शुल्क के रूप में 600 रुपये अतिरिक्त देना होता है। कमजोर आयवर्ग के उपभोक्ताओं के लिए जिनका बिल ही 500 रुपये से 1000 रुपये तक होता है, उनके द्वारा 600 रुपये अतिरिक्त दे पाना संभव नहीं हो पाता है। जिसकी वजह से एक बार बिजली कट जाने पर ये उपभोक्ता फिर से कनेक्शन जुड़वा नहीं पाते थे।

Must Read : CM YOGI: सीएम योगी के कड़े एक्शन के बाद हरकत में आए बिजली अफसर, फाल्ट होने पर गायब हुई बिजली की होगी भरपाई

Up Power Corporation Ltd मात्र 100 रुपये में जड़वाएं बिजली का कनेक्शन, यूपी के लाखों उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत

कनेक्शन जुड़वाने की प्रक्रिया को किया सरल

उन्होंने कहा है कि सरकार की मंशा के मुताबिक सभी गरीब उपभोक्ताओं को बिजली मिल सके ।इसे देखते हुए प्रक्रिया को सरल किया गया है। यह योजना तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। प्रदेश में इस समय बिजली उपभोक्ताओं की कुल संख्या 3.29 करोड़ है। इसमें से 2.85 करोड़ उपभोक्ता एलएमवी-एक श्रेणी के हैं। इस श्रेणी में भी सबसे बड़ी संख्या एक किलोवाट तक के बत्ती-पंखा वाले उपभोक्ताओं की है। इस समय ऐसे करीब 43 लाख उपभोक्ता हैं, जिनकी बिजली बकाये में काटी जा चुकी है। इस उपभोक्ताओं को इस नए नियम से राहत मिलेगी।

Up Power Corporation Ltd मात्र 100 रुपये में जड़वाएं बिजली का कनेक्शन, यूपी के लाखों उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत Up Power Corporation Ltd मात्र 100 रुपये में जड़वाएं बिजली का कनेक्शन, यूपी के लाखों उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत Up Power Corporation Ltd मात्र 100 रुपये में जड़वाएं बिजली का कनेक्शन, यूपी के लाखों उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत

 

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles