Tuesday, December 24, 2024

UP Roadways News उत्तर प्रदेश वालों के लिए बड़ी खबर, चलेंगी 120 इलेक्ट्रिक बसें, इन रूट्स को मिलेगा फायदा

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : UP Roadways News उत्तर प्रदेश में परिवहन व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने और पर्यावरण को सुरक्षित रखने की दृष्टि से इलेक्ट्रिक वाहनों पर अधिक जोर दिया जा रहा है। आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बेड़े में नई 120 इलेक्ट्रिक बसों के शामिल करने की प्रक्रिया तेजी से शुरू हो गई है और इसके लिए विभाग जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू करने वाला है।

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ये बसें अलीगढ़, मुरादाबाद, लखनऊ, अयोध्या और गोरखपुर क्षेत्र में संचालित करेगी। इसमें अलीगढ़-मुरादाबाद क्षेत्र में 30-30 इलेक्ट्रिक बसें, लखनऊ, अयोध्या एवं गोरखपुर क्षेत्र में 20-20 इलेक्ट्रिक बसें संचालित की जायेंगी।

चलेगी ये इलेक्ट्रिक बसें (UP Roadways News)

जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ क्षेत्र में अलीगढ़- नोएडा वाया जेवर 10, अलीगढ़-बालाबागड़-फरीदाबाद 04, अलीगढ़-मथुरा 04, अलीगढ़-कौशाम्बी वाया खुर्जा 08, अलीगढ़-डिबाई-अनूपशहर-संभल-मुरादाबाद रूट पर 4 बसें संचालित होंगी। इसी प्रकार मुरादाबाद क्षेत्र में कुल 30 इलेक्ट्रिक बसें संचालित की जायेगी।

मुरादाबाद-कौशाम्बी रूट पर 10, मुरादाबाद-मेरठ रूट पर 06, मुरादाबाद-नजीबाबाद कोटवार रूट पर 4, कटघर-बरेली रूट पर 2, कटघर-हल्द्वानी रूट पर 4, कटघर-अलीगढ़ रूट पर 2 एवं कटघर-रामनगर रूट पर 2 इलेक्ट्रिक बसें संचालित होंगी।

लखनऊ में होगा ये रूट (UP Roadways News)

लखनऊ क्षेत्र में न्यू बाराबंकी स्टेशन-अवध बस स्टेशन रूट पर 20 इलेक्ट्रिक बसें संचालित की जायेगी। इसी प्रकार अयोध्या क्षेत्र में अयोध्या-लखनऊ रूट पर 4, अयोध्या-गोरखपुर रूट पर 4, अयोध्या-प्रयागराज-गोण्डा रूट पर 6 और अयोध्या-सुलतानपुर-वाराणसी रूट पर 6 बसों का संचालन किया जायेगा। अयोध्या क्षेत्र में भी 20 इलेक्ट्रिक बसें संचालित की जायेगी।

गोरखपुर में यहां चलेंगी बसें (UP Roadways News)

इसके अलावा गोरखपुर क्षेत्र में कुल 20 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जायेगा। गोरखपुर-आजमगढ़-वाराणसी रूट पर 3, गोरखपुर-गाजीपुर-वाराणसी रूट पर 3, गोरखपुर-अयोध्या रूट पर 4, गोरखपुर-सोनौली रूट पर 4, गोरखपुर-महराजगंज-ठूठीबारी रूट पर 2, गोरखपुर-सिद्धार्थनगर, गोरखपुर-पडरौना रूट पर एक-एक एवं गोरखपुर-तमकुही रूट पर 2 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जायेगा।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles