UP sikh Mission Khabarwala 24 News Gorakhpur : यूपी सिख मिशन सिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का प्रतिनिधि मंडल गोरखपुर जाकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ नाथ के पीए तिवारी जी एवं योगी सोमनाथ से गोरखनाथ मंदिर में मुलाकात की।
प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने 1971 भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए सिपाही शहीद राजपाल सिंह जी छोकर की स्मृति में उनके पैतृक गांव सादुल्लापुर बांगर में एक शहीद प्रवेश द्वार, एक खेल स्टेडियम बनवाने का अनुरोध किया। जिस को उन्होने जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में लाकर उचित कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया।योगी सोमनाथ ने मन्दिर के दर्शन करवाए और एक गाइड को साथ भेजकर मन्दिर की संपूर्ण जानकारी प्राप्त दिलाई। इस अवसर पर प्रभारी उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ ब्रजपाल सिंह के साथ, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर साहिब से सरदार गुरप्रीत सिंह एस डी ओ, सरदार अंग्रेज़ सिंह गुरुद्वारा इंस्पेक्टर, सरदार गुरप्रीत सिंह सरहाली, सरदार हरमीत सिंह इचार्ज गुरुद्वारा भगत कबीर जी मगहर जिला गोरखपुर आदि मौजूद थे।