Khabarwala 24 News Lucknow: UP Vidhan Sabha Session (उत्तर प्रदेश विधानसभा) में बृहस्पतिवार को बिजनौर की चांदपुर सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक स्वामी ओमवेश ने शराब बंदी की मांग करते हुए कहा कि वह योगी के बुलडोजर का ड्राइवर बनने को तैयार हैं। बस सरकार अपने बुलडोजर शराब की दुकानों पर चला दे।
‘महाना जी आप महान हैं
इस पर सदन सत्ता पक्ष के विधायक मुस्कुराने लगे। UP Vidhan Sabha Session में स्वामी ओमवेश ने सदन में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की भी खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि ‘महाना जी आप महान हैं। महाना बोले कि मुझे मक्खन लगाने से फायदा नहीं है। स्वामी ओमवेश ने कहा कि कुछ दिन पहले मुझे डेंगू बुखार हुआ था। मेरे पास सीएम योगी आदित्यनाथ ने हालचाल जानने के लिए फोन किया। उन्होंने कहा कि आपके इतने विशालकाय शरीर में मच्छर का असर कैसे हो गया। अगले दिन ही मेरा बुखार उतर गया।
शराब की दुकानों को धराशाही करने का काम करुंगा (UP Vidhan Sabha Session)
स्वामी ओमवेश ने UP Vidhan Sabha Session में सरकार से कहा कि शराब खरीदने से पहले आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य किया जाए। यदि शराब पर उत्तर प्रदेश में पूर्ण पाबंदी लगा दी जाए। तो न पुलिस की आवश्यकता पड़ेगी और न ही अस्पतालों की आवश्यकता पड़ेगी। उन्होंने कहा कि हमें अपना प्रदेश बचाना है तो मुख्यमंत्री को अपना बुलडोजर शराब की दुकानों पर चलवाना चाहिए। अगर एेसा मुख्यमंत्री करेंगे तो मैं उस बुलडोजर का ड्राइवर बनकर शराब की दुकानों को धराशाही करने का काम करुंगा। उन्होंने कहा कि मैं आज सदन से भी निवेदन करुंगा। कि हाथ उठाकर शराब न पीने की भी यहां पर घोषणा करें। UP Vidhan Sabha Session में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि इसमें आधार अनिवार्य नहीं हो सकता।
