Khabarwala 24 News Lucknow: UP Vidhansabha Budget Session 2024 यूपी विधानसभा के बजट सत्र-2024 की शुरुआत हंगामेदार रही है। सत्र शुरू होने से पहले हाथ में तख्तियां लेकर पहुंचे समाजवादी पार्टी के विधायकों ने जहां गेट पर प्रदर्शन किया। वहीं मंख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ विधानसभा में प्रवेश के समय एनडीए विधायकों ने जमकर जय श्री राम के नारे लगाए। इसके बाद जैसे ही सदन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का अभिभाषण शुरू हुआ विपक्षी विधायक ‘राज्यपाल वापस जाओ’ के नारे लगाने लगे। भारी शोर और नारेबाजी के बीच राज्यपाल आनंदी बेन ने अपना अभिभाषण जारी रखा।
वेल में आ गए सपा विधायक(UP Vidhansabha Budget Session 2024)
अभिभाषण देने आई राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को स्पीकर सतीश महाना, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सदन तक ले गए। सपा विधायक सरकार विरोधी नारे लिखे बैनर और तख्ती लहराते हुए लगातार ‘राज्यपाल वापस जाओ ‘ के नारे लगा रहे हैं। कई समाजवादी पार्टी के सदस्य वेल में आ गए। शोरशराबा जारी है।
सीएम योगी ने क्या की अपील (UP Vidhansabha Budget Session 2024)
इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायकों से चर्चा में सकरात्मक रूप से भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा, “बजट सत्र है तो इस दौरान वर्ष 2024-25 का बजट भी उत्तर प्रदेश विधानमंडल में प्रस्तुत होगा और वर्ष भर की आय पर सदन में चर्चा होगी। सत्र प्रारंभ होने से पहले दलीय नेताओं से संबंधित बैठक और उससे पूर्व एडवाइजरी कमेटी की बैठक संपन्न कर जो कार्ययोजनाएं तय हुई हैं उसके अनुसार सरकार ने अपनी पूरी तैयारी की है। उत्तर प्रदेश विधानमंडल 25 करोड़ जनता की आशा, आकांक्षाओं और अपेक्षाओं का एक केंद्र है…। “