UP Vidhansabha Monsoon Session Khabarwala 24 Lucknow: उत्तर प्रदेश विधानसभा मॉनसून सत्र का आज पांचवां और अंतिम दिन है। नेता प्रतिपक्ष विपक्ष अखिलेश यादव पूरी तैयारी से सरकार को घेरा। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी के सामने उनकी सरकार पर जमकर आरोप लगाए हैं। अखिलेश यादव ने कांवड़ियों और ताजियादारों की मौत के बाद उनकी मदद का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि आप कांवड़ियों पर फूल बरसाते हैं, अधिकारी पैर दबाते हैं। सरकारी हैलिकाॅप्टर से फूल बरसाते हैं। सीएम खुद ऐसा करते हैं। उन्होंने सवाल किया कि जिन लोगों की जान गई आप उनकी मदद क्यों नहीं करते हैं। यदि आप कांवड़ियों के परिवारों को एक करोड़ मुआवजा और सरकारी नौकरी नहीं देते तो ये फूल बरसाना, पैर दबाना फर्जी है। बिजली की सप्लाई समेत अनेक मुद्दों पर सरकार को घेरा।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि जिन कांवड़ियों की जान गई उनसे मिला हूं। सब किसान हैं, गरीब हैं। क्या उन परिवारों की मदद नहीं होनी चाहिए। जो ताजिए लेकर गए थे, जो मारे गए। सरकार ताजिए वालों को और कांवड़ियों दोनों को एक-एक करोड अनुदान दें, सरकारी नौकरी दे। उन्होंने पूछा कि मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम कहां है, फ्रेट कॉरिडोर कहां है। अगर यह आपने बनाया है तो यह गोरखपुर होकर क्यों नहीं जा रहा है। यह सब पिछली सरकारों का बनाया गया है। अखिलेश ने पिछले कुछ दिनों की बारिश में जलभराव को लेकर सरकार पर तंज कसते हुए कहा, चैरिटी बिगिन्स एट होम, नेता सदन आपने अंग्रेजी अखबार को इंटरव्यू दिया है। गोरखपुर की कोई ऐसी गली बता दें जहां पानी न भरता हो। साढे छह से सीएम हैं लेकिन आप अपने क्षेत्र में जलभराव नहीं ठीक करा पा रहे हैं।
किसानों के मुद्दों पर सरकार को घेरा
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सदन में किसानों के कई मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा कि क्या आपने आलू एक्सपोर्ट किया, किसानों की आय दोगुनी होने पर अखिलेश ने सवाल किया। आपने चावल एक्सपोर्ट किया है। मुझे लगता है कि ये दिल्ली और लखनऊ वाले इंजन टकरा रहे हैं। योगी जी बताएं कब से बंद है एक्सपोर्ट । आम तो पहले भी जाता था। आलू, चावल कितना एक्सपोर्ट हुआ यह भी बताएं। सब्जियां मिर्जापुर, बलिया से लंदन जा रही हैं।
टमाटर की महंगाई पर अखिलेश न उठाया सवाल
अखिलेश यादव ने टमाटर की महंगाई पर भी सवाल उठाया। उन्होंने ने कहा कि आप टमाटर पर बात नहीं करना चाहते। आपका चेहरा लाल हो जाता है। लेकिन महंगाई पर सवाल उठाने पर आप लोगों को जेल भेजते हैं। आपने न केवल दुकानदार को बल्कि बेटे को भी जेल भेज दिया। टमाटर पर आपने फोर्स लगा दी क्योंकि हमने कहा कि ऐसा न हो कि टमाटर पर जेड स्कियुरिटी देनी पडे़। आपको क्यों दुकानें लगानी पड़ीं। सपना दिखा रहे वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी का और टमाटर के ठेले लगा रहे हैं।
सांड सफारी ही बना लो
अखिलेश यादव ने जंगली जानवरों के हमलों से हुई मौतों पर प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि लोगों की जानें जा रही हैं। कभी गुलदार, तेंदुए, बाघ से तो कभी सांड से। सीएम योगी की ओर देखकर उन्होंने कहा कि आप मुस्कुराने लगे सांड का नाम सुनकर। इनमें 40 से ज्यादा गरीब किसानों की जान जा चुकी है। गुलदार और टाइगर के हमले में लखीमपुर, बिजनौर में गई। ये खेतों में घूम रहे हैं, किसान जा नहीं पा रहे हैं। अखिलेश ने कहा, यह सूची लंबी है। बिजनौर में एक दिन दो दिन की बात नहीं है। सात-आठ महीनों से खेतों में नहीं जा पा रहे है। कोई हफ्ता नहीं जाता जब किसान की जान न जा रही हो। सरकार उनकी क्या मदद कर रही है। क्या योजना है। सुनते हैं नई गन खरीद रही है सरकार। तो इतने दिनों से क्या कर रही थी सरकार। हमने सरकारी कोष से मदद की थी। ‘आप सांड सफारी ही बना लें’ सैफई में लायन सफारी में पांच में से सिंहों के चार शावक मर गए, सरकारी ने ध्यान नहीं दिया। कोई चीज पुरानी सरकार ने बनाई है जो वर्ल्ड मैप पर यूपी को ला सकती है तो उस पर ध्यान देना चाहिए। लेकिन जब लायन सफारी नहीं संभाल पा रहे तो कम से कम सांड सफारी ही बना लें।