Sunday, July 7, 2024

Upcoming Cars in March मार्च में Mahindra से Hyundai तक लांच होने जा रहे हैं ये धांसू कार मॉडल्स, जाने कब कौनसी कार होगी लांच

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Upcoming Cars in March यदि आप मौजूदा कार मॉडलों से ऊब चुके हैं और कुछ नया खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो निकट भविष्य में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में कई मॉडल दस्तक देंगे। इसमें हुंडई की 2 कारें, महिंद्रा की 2 कारें और टाटा मोटर्स की 1 कार शामिल है। इस लिस्ट में Hyundai Creta N Line Facelift, Hyundai Alcazar Facelift, Mahindra XUV300 Facelift, Mahindra Thar 5-Door और Tata curvv जैसी कारें शामिल हैं। आप इन मॉडलों के लांच होने का इंतजार कर सकते हैं।

टाटा कर्वेव (Upcoming Cars in March)

टाटा मोटर्स ने देश में भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो 2024 में अपनी पहली एसयूवी कूपे का प्रदर्शन किया। इस नई एसयूवी कूपे में 1.5-लीटर डीजल इंजन होगा। यह इंजन 260 एनएम का अधिकतम टॉर्क और 115 एचपी की अधिकतम पावर जेनरेट करेगा। इस कार में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन होगा। इसके अलावा माना जा रहा है कि सुरक्षा के लिहाज से इस कार में 360 डिग्री कैमरा मिल सकता है। ऑटो एक्सपो में शोकेस के दौरान इस कार के फ्रंट में IRVM के नीचे एक कैमरा देखा गया था, जिससे पता चलता है कि कार में 360-डिग्री कैमरा या ADAS फीचर हो सकता है।

हुंडई क्रेटा एन लाइन (Upcoming Cars in March)

हुंडई की इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कंपनी इस कार को 11 मार्च को लॉन्च कर सकती है। इस कार में 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो गैसोलीन इंजन मिल सकता है। यह इंजन अधिकतम 106 एचपी की पावर और 253 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करेगा।

हुंडई अलकज़ार (Upcoming Cars in March)

इस साल के अंत में भारतीय बाजार में हुंडई की एक और कार लॉन्च हो सकती है। कंपनी अपनी दमदार Alcazar SUV का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है। इस कार को पहली बार साल 2021 में लॉन्च किया गया था। नई फेसलिफ्ट कार में 10.25 इंच का डुअल स्क्रीन सेटअप मिल सकता है। इसके अलावा, यदि यह फेसलिफ्ट संस्करण है, तो इंजन विनिर्देशों में शायद ही कोई बदलाव होगा। साथ ही सुरक्षा के लिहाज से ADAS फीचर भी उपलब्ध हो सकता है.

महिंद्रा XUV300 (Upcoming Cars in March)

इस साल महिंद्रा अपनी XUV300 सबकॉम्पैक्ट एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करेगी। हालांकि, कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बदलावों की बात करें तो नई कार में सनरूफ देखा जा सकता है। नए मॉडल में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन विकल्प मिल सकते हैं।

महिंद्रा थार 5 Door (Upcoming Cars in March)

बता दें कि महिंद्रा की 3-डोर थार पहले से ही बाजार में धूम मचा रही है। इस कार को लोगों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब इस कार की सफलता को देखते हुए कंपनी 5-डोर थार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। बाजार में इस कार के मुकाबले की बात करें तो यह कार सीधे तौर पर मारुति सुजुकी जिम्नी और अपकमिंग फोर्स गुरखा 5-डोर को टक्कर दे सकती है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!