Khabarwala 24 News New Delhi : Upcoming Electric Cars इलेक्ट्रिक कारों (EV) की मांग में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। हालांकि, इस सेगमेंट में फिलहाल टाटा मोटर्स का एकतरफा दबदबा है। भारत में कुल इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में अकेले टाटा मोटर्स की करीब 65 फीसदी हिस्सेदारी है।
अब इस सेगमेंट की मांग को देखते हुए कई दिग्गज कार निर्माता कंपनियां साल 2025 और 2026 में अपने नए इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। इन कंपनियों में हुंडई और किआ जैसी दिग्गज कार निर्माता कंपनियां भी शामिल हैं। आइए साल 2025-26 में 3 इलेक्ट्रिक कारों की संभावित खूबियों के बारे में जानते हैं।
हुंडई क्रेटा ईवी (Upcoming Electric Cars)
हुंडई इंडिया अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी क्रेटा का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। न्यूज वेबसाइट गाड़ीवाड़ी में छपी खबर के मुताबिक कंपनी हुंडई क्रेटा ईवी को साल 2025 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा ईवी का मुकाबला टाटा कर्व ईवी और आने वाली मारुति सुजुकी ईवीएक्स से होगा। हुंडई क्रेटा ईवी अपने ग्राहकों को सिंगल चार्ज पर 450 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज दे सकती है।
हुंडई इंस्टर ईवी (Upcoming Electric Cars)
हुंडई इंडिया आने वाले समय में अपनी नई इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की अपकमिंग माइक्रो एसयूवी हुंडई इंस्टर ईवी हो सकती है। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रही हैं कि अपकमिंग हुंडई इंस्टर ईवी को साल 2026 में भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है, जिसका सीधा मुकाबला टाटा पंच ईवी से होगा।
किआ सोनेट ईवी (Upcoming Electric Cars)
दिग्गज कार निर्माता कंपनी किआ इंडिया अपनी लोकप्रिय एसयूवी सोनेट का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आपको बता दें कि किआ सोनेट ईवी को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा गया है। भारतीय बाजार में किआ सोनेट ईवी का सीधा मुकाबला टाटा पंच ईवी और अपकमिंग महिंद्रा एक्सयूवी 3X0 ईवी से होगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रही हैं कि अपकमिंग किआ सोनेट ईवी सिंगल चार्ज पर 400 से 450 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज दे सकती है।