Tuesday, April 15, 2025

Upcoming Feature of Whatsapp अब बिना इंटरनेट के भी भेज सकेंगे डॉक्यूमेंट, जानें Whatsapp के इस अपकमिंग फीचर के बारे में

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Upcoming Feature of Whatsapp कभी क्विक रिस्पॉन्स फीचर को एड करने की बात Whatsapp में कही जाती है, तो कभी मैसेज फिल्टर फीचर को जोड़ने की खबरें सामने आती हैं। Whatsapp पिछले कुछ दिनों से लगातार नए-नए फीचर्स को अपने ऐप में जोड़ने की कोशिश कर रहा है। जिस स्पीड से Whatsapp में नए फीचर्स के अपडेट्स सामने आ रहे हैं, इससे ऐसा प्रतीत होता है कि Meta इसे दुनिया का सबसे बेहतरीन मैसेजिंग ऐप बनाना चाहता है। इतना ही नहीं Whatsapp ने रिसेंट में ऑनलाइन आए यूजर्स की ऑनलाइन लिस्ट को देखने का फीचर भी एड करने की घोषणा की है। अब खबरें सामने आई हैं कि Whatsapp एक और फीचर को जोड़ने जा रहा है, चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

फाइल्स शेयर करना संभंव (Upcoming Feature of Whatsapp)

अब आप Whatsapp पर बिना इंटरनेट के भी फाइल्स शेयर कर सकेंगे। अब आप सोच रहे होंगे कि यह कैसे संभंव हो सकता है। तो हम आपको बता दें कि Whatsapp इसे भी संभंव करने की तैयारी कर रहा है और आप बिना इंटरनेट के भी Whatsapp पर फाइल्स शेयर कर सकेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, Whatsapp एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से बिना इंटरनेट के भी फाइल्स शेयर करना संभंव होगा।

फोटोज, वीडियो, सॉन्ग भेजें (Upcoming Feature of Whatsapp)

यह मैसेजिंग ऐप जल्दी ही एक ऐसी टेक्नोलॉजी लेकर आने वाली है, जिसकी सहायता से आप फोटोज, वीडियो, सॉन्ग और अपने डॉक्यूमेंट बिना इंटरनेट के भेज सकेंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार, Whatsapp इस फीचर पर काम कर रहा है, ताकि आप बिना इंटरनेट के भी किसी को भी फाइल शेयर कर सकेंगे। बता दें कि यह फाइल्स एन्क्रिप्टेड होगी और कोई भी उन्हें ना तो देख सकेगा और ना ही बदल सकेगा।

ऐसे काम करेगा यह फीचर (Upcoming Feature of Whatsapp)

Whatsapp पर बिना इंटरनेट के फाइल शेयर करने वाला फीचर कैसे काम करेगा, इसकी कुछ जानकारी सामने आई है। इस फीचर को काम करने के लिए Whatsapp को आप से कुछ परमिशन चाहिए होगी। आपको फोन में Bluetooth को ऑन करने की आवश्यकता होगी। दरअसल, यह एंड्रॉयड की सामान्य परमिशन है, जो कि ब्लूटूथ से आसपास के फोन को ढूंढकर उनसे फाइल शेयर करने में मदद करती है। अगर आप नहीं चाहते हैं, तो आप इस परमिशन को बंद भी कर सकते हैं।

आसानी से सर्च कर सकते (Upcoming Feature of Whatsapp)

Whatsapp पर बिना इंटरनेट के फाइल शेयर करने के लिए सबसे पहली परमिशन यह होगी कि आपके आसपास कौन से फोन इस फीचर को सपोर्ट करते हैं। यह ब्लूटूथ से आसपास के फोन ढूंढने वाली एक सामान्य परमिशन है, जिसे आप चाहे तो बंद भी कर सकते हैं। दूसरी परमिशन आपके फोन की फाइल्स और फोटो गैलरी होगी, ताकि आप जिस भी फाइल को शेयर करना चाहते हैं, उसे Whatsapp आसानी से सर्च कर सके।

ShareIT की तरह काम (Upcoming Feature of Whatsapp)

वहीं तीसरी परमिशन लोकेशन की होगी, जिससे यह पता चल सके कि कनेक्ट करने के लिए दूसरा फोन कितना पास है। Whatsapp आपकी सिक्योरिटी पर पूरा फोकस करेगा। यह फोन के नंबर और फाइल्स को एन्क्रिप्टेड करके शेयर करेगा और उसे सुरक्षित बनाएगा। खबरें सामने आ रही हैं कि Whatsapp का यह अपकमिंग फीचर पुराने ऐप्स ShareIT की तरह काम करेगा।

आम लोगों के लिए समय (Upcoming Feature of Whatsapp)

ये ऐप बिना इंटरनेट के दो फोन के बीच फाइल शेयर करने का काम करता था। Whatsapp पर अधिकतर लोग फोटोज, वीडियोज और डॉक्यूमेंट एक दूसरे को भेजते रहते हैं, तो ये नया फीचर ऐसे लोगों के लिए काफी काम आने वाला हो सकता है। हालांकि, यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग फेज में है और इसे अभी आम लोगों के लिए शुरू नहीं किया गया है। लेकिन जल्द ही इसे सभी के लिए पेश किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles