Khabarwala 24 News New Delhi : Upcoming Smartphones For Vivo वीवो अगले साल एक नया सब-ब्रांड लॉन्च कर सकता है। इस सब-ब्रांड का नाम Jovi होगा। इस ब्रांड नेम को तीन अपकमिंग स्मार्टफोन्स के डेटाबेस में पाया गया है। ये तीनों ही स्मार्टफोन्स Jovi ब्रांड के तहत लॉन्च हो सकते हैं।
हालांकि, ये तीनों फोन्स बिलकुल नए नहीं होंगे। कंपनी इन्हें रिब्रांडेड वर्जन के रूप में लॉन्च कर सकती है। वीवो के सब-ब्रांड Jovi को GSMA के डेटाबेस में स्पॉट किया गया है। आइए जानते हैं इस ब्रांड के बारे खास बातें…
वीवो का नया ब्रांड Jovi (Upcoming Smartphones For Vivo)
SmartPrix की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी तीन नए स्मार्टफोन्स- Jovi V50, Jovi V50 Lite 5G और Jovi Y39 5G को लॉन्च कर सकती है। इन तीनों हैंडसेट का मॉडल नंबर V2427, V2440 और V2444 है। इसमें से V2427 और V2440 को Vivo V50 और Vivo V50 Lite 5G का रिब्रांडेड वर्जन बताया जा रहा है।
मिड रेंज या बजट डिवाइस (Upcoming Smartphones For Vivo)
वहीं Jovi Y39 5G एक मिड रेंज या बजट डिवाइस हो सकता है। माना जा रहा है कि Vivo अपने नए ब्रांड के जरिए युवाओं को टार्गेट करना चाहता है। इसके लिए कंपनी AI और दूसरी टेक्नोलॉजी के साथ इस ब्रांड को प्रमोट कर सकती है।
कब तक लॉन्च होगा फोन (Upcoming Smartphones For Vivo)
बता दें कि वीवो BBK इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन का हिस्सा है। OnePlus, iQOO, Oppo, imoo और Realme जैसे ब्रांड्स भी BBK इलेक्ट्रॉनिक्स का हिस्सा हैं। कंपनी Jovi ब्रांड के जरिए चीन में Xiaomi के Redmi और Poco ब्रांड से मिल रही चुनौती को टार्गेट करेगी।
अगले साल ब्रांड लॉन्चिंग (Upcoming Smartphones For Vivo)
हालांकि, GSMA डेटाबेस में स्मार्टफोन का रजिस्ट्रेशन एक शुरुआती कदम होता है। इस रजिस्ट्रेशन के ये मतलब बिलकुल नहीं है कि कंपनी इस ब्रांड को लॉन्च करेगी ही। अगर वीवो इस ब्रांड को लॉन्च करता है तो किन मार्केट में इसका विस्तार होगा इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। उम्मीद है कि कंपनी अगले साल इस ब्रांड को लॉन्च कर सकती है।