Tuesday, December 24, 2024

Upcoming SUVs In India : ये 5 नई SUV जल्द होने जा रही हैं भारत में लॉन्च, कीमत 6 लाख से हो सकती है शुरू

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Upcoming SUVs In India भारतीय कार बाजार में आने वाले कुछ महीनों में नई एसयूवी लॉन्च होने जा रही हैं। हुंडई, निसान, टाटा और Citroen जैसी कार कंपनियां अपने नए मॉडल लॉन्च करने जा रही हैं।

इस समय देश में कॉम्पैक्ट और मिड रेंज एसयूवी सेगमेंट तेजी से ग्रोथ कर रहा है। हैचबैक कार की कीमत में आपको सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी आसानी से मिल जाएगी। निसान इंडिया भारत में अपनी Magnite का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने जा रही है। उम्मीद है कि दिसंबर 2024 तक इस कार को बाजार में उतार दिया जाएगा। टाटा मोटर्स अपनी नई Curvv को इस साल अगस्त में लॉन्च करने जा रही है।

Citroen की नई Basalt एसयूवी भी इस साल अगस्त में लॉन्च होगी। नई बेसाल्ट में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है। हुंडई मोटर इंडिया अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Creta का इलेक्ट्रिक अवतार इस साल सितंबर में लॉन्च करने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में 45kWh का बैटरी पैक मिलेगा जोकि फुल चार्ज में करीब 450 किलोमीटर तक चलेगी। इतना ही नहीं इलेक्ट्रिक क्रेटा को 138hp की पावर और 255 Nm का टॉर्क देगा।

हुंडई मोटर इंडिया भारत में 30 जून को अपनी 7 सीटर Alcazar फेसलिफ्ट को लॉन्च करने जा रही है। मौजूदा Alcazar में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं जिसमे 1.5 लीटर डीजल इंजन और 1.5L पेट्रोल इंजन शामिल हैं। ये दोनों ही इंजन बेहद रिफाइंड हैं। सिटी और हाईवे पर इनका प्रदर्शन बेहतर बनता है। बताया जा रहा है कि फेसलिफ्ट मॉडल में भी इन दोनों इंजन का ही इस्तेमाल किया जाएगा। अगर आप भी एसयूवी खरीदने का मन बना रहे हैं तो यहां हम Upcoming एसयूवी गाड़ियों के फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं…

Upcoming SUVs In India : ये 5 नई SUV जल्द होने जा रही हैं भारत में लॉन्च, कीमत 6 लाख से हो सकती है शुरू

Nissan Magnite facelift (Upcoming SUVs In India)

इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। मौजूदा मॉडल की कीमत 5.99 लाख से शुरू होती है। नया मॉडल भी 5 सीटर में आएगा। इंजन की बात करें तो Magnite में 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 100PS की पावर और 152 NM का टॉर्क देगा। इसमें CVT गियरबॉक्स मिल सकता है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक की सुविधा है। इसमें 15 और 16 इंच के टायर्स का ऑप्शन दिया है। नए मॉडल में 22.86cm का टचस्क्रीन मिल सकता है।

Upcoming SUVs In India : ये 5 नई SUV जल्द होने जा रही हैं भारत में लॉन्च, कीमत 6 लाख से हो सकती है शुरू

Tata Curvv (Upcoming SUVs In India)

यह एक इलेक्ट्रिक कूपे होगी जोकि बड़ी बैटरी के साथ आएगी। यह फुल चार्ज में यह 500 किलोमीटर की रेंज ऑफर कर सकती है। भारत में इसका सीधा मुकाबला Maruti Suzuki eVX और Hyundai Creta EV से होगा। Curvv भारत की पहली सस्ती एसयूवी होगी। हाल ही में टाटा ने नई Curvv को पेश किया था, और इसके डिजाइन ने सभी को आकर्षित भी किया था। इसमें कई एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं।

Upcoming SUVs In India : ये 5 नई SUV जल्द होने जा रही हैं भारत में लॉन्च, कीमत 6 लाख से हो सकती है शुरू

Citroen Basalt (Upcoming SUVs In India)

हाल ही में कंपनी ने इस नए मॉडल के डिजाइन से पर्दा उठाया था। सिट्रोएन बेसाल्ट (Basalt) के इंटीरियर का खुलासा बाद में किया जाएगा। इस नए मॉडल का असली मुकाबला टाटा मोटर्स की आने वाली Curvv से ही होगा।नई Basalt को CMP प्लेटफ़ॉर्म पर तैयार किया जाएगा।इसमें कंपनी की मौजूदा Citroen C3 Aircross के ही फीचर्स को शामिल किया जा सकता है। भारत में इस नए मॉडल की बिक्री अगले कुछ महीनों में शुरू हो सकती है।

Upcoming SUVs In India : ये 5 नई SUV जल्द होने जा रही हैं भारत में लॉन्च, कीमत 6 लाख से हो सकती है शुरू

Hyundai Creta EV (Upcoming SUVs In India)

रेंज के हिसाब से इलेक्ट्रिक क्रेटा एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। हुंडई नई इलेक्ट्रिक क्रेटा (Creta EV) में लेवल 2 ADAS, 10.25 इंच टच स्क्रीन सिस्टम,360 डिग्री कैमरा, एपल कार प्ले एंड्रॉइड ऑटो, 8 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम,डैशकैम, क्लीमेंट कण्ट्रोल,वायलैस चार्जिंग पैड,Type C चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं, वेंटिलेटेड सीट्स इलेक्ट्रोनिक पार्किंग ब्रेक्स, सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD समेत समेत काफी फीचर्स इसमें मिलते हैं।

Upcoming SUVs In India : ये 5 नई SUV जल्द होने जा रही हैं भारत में लॉन्च, कीमत 6 लाख से हो सकती है शुरू

Hyundai Alcazar Facelift (Upcoming SUVs In India)

यह एक प्रीमियम एमपीवी है जोकि कई बेहतरीन और एडवांस्ड फीचर्स से लैस होगी। यह गाड़ी अपने रिफाइंड इंजन और कम्फर्ट के लिए जानी जाती है। पहली बार इसे अप्रैल 2021 में लॉन्च किया गया और तब से लेकर अब तक इसमें कोई बदलाव नहीं किये हैं। कई बार टेस्टिंग के दौरान इसे स्पॉट किया गया है। इस बार नए मॉडल के एक्सटीरियर में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके बाहरी लुक में नई ग्रिल, नए हेडलैम्प्स, नए अलॉय व्हील्स नया बोनट और बम्पर मिलेगा। पीछे की तरफ नई कनेक्टेड लाइट्स दी जायेगी। वहीं इंटीरियर को अपडेट किया जाएगा। नई Alcazar में बड़ा डिस्प्ले मिलेगा साथ ही लेवल 2 ADAS और 360 डिग्री कैमरा मिलेगा।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles