Monday, January 6, 2025

Upcoming SUVs Indian Market आने वाली हैं 5 जबरदस्त डीजल एसयूवी, जानें इनकी कीमत-फीचर्स सबकुछ

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Upcoming SUVs Indian Market कार कंपनियां नई-नई एसयूवी मार्केट में लेकर आ रही है। देश में SUV का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। यही कारण है कि आने वाले समय में कई जबरदस्त एसयूवी मार्केट में आने वाली हैं। इनमें कुछ डीजल मॉडल भी होंगी। जानिए इनमें से 5 बेस्ट कौन सी होंगी…

Mahindra XUV300 (Upcoming SUVs Indian Market)

आने वाले कुछ महीनों में महिंद्रा अपनी पॉपुलर एसयूवी Mahindra XUV300 का facelift वर्जन मार्केट में उतारेगी। यह एसयूवी डीजल से चलेगी और इसकी कीमत 10-15 लाख रुपए तक हो सकती है। इसमें 117hp, 1.5-लीटर का इंजन सेटअप होगा।

Tata Curvv (Upcoming SUVs Indian Market)

इसी साल जून-जुलाई तक टाटा अपनी मोस्ट अवेटेड Tata Curvv लाने वाली है। इस एसयूवी में 1.5 लीटर डीजल इंजन, 6-स्‍पी मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रॉसमिशन, ऑल-एलईडी लाइटिंग, 18-इंच अलॉय व्हील और 360-डिग्री कैमरा जैसे कई धांसू फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसकी कीमत 14-20 लाख रुपए हो सकती है।

Mahindra Thar 5 door (Upcoming SUVs Indian Market)

महिंद्रा की एक और डीजल एसयूवी Mahindra Thar 5 door इसी साल जून में लॉन्‍च हो सकती है। इसकी टक्कर जिम्नी से होगी। इस गाड़ी में 2.2 लीटर का डीजल इंजन होगा। इसमें 2WD और 4WD दोनों ड्राइवट्रेन ऑप्शन कंपनी दे सकती है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 16 लाख रुपए हो सकती है।

Hyundai Alcazar (Upcoming SUVs Indian Market)

इस साल के मध्य तक Hyundai Alcazar फेसलिफ्ट आ सकती है। यह डीजल वैरिएंट के साथ ही पेट्रोल वर्जन में भी आएगी। इसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा। इसके साथ ही कई जबरदस्त फीचर्स से यह एसयूवी लैस होगी। इसकी शुरुआती कीमत 17 लाख रुपए हो सकती है।

एमजी ग्‍लोस्‍टर (Upcoming SUVs Indian Market)

भारतीय मार्केट में 4 साल से चल रही एमजी ग्‍लोस्‍टर का अब फेसलिफ्ट वर्जन मार्केट में आ रहा है। यह साल के आखिरी तक भारतीय मार्केट में आ सकती है। इसकी शुरुआती कीमत करीब 40 लाख रुपए हो सकती है। इस गाड़ी का इंजन पहले जैसा ही होगा। इसमें कई जबरदस्त खूबियां होंगी।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles