Khabarwala 24 News New Delhi: UPI भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) बैंक खाते में नकदी जमा करने की बड़ी सुविधा देने जा रहा है। कतार में लगे बिना नकदी जमा करने वाली मशीन (सीडीएम) में यूपीआई के जरिये भी रकम जमा की जा सकेगी।
RBI कर रही है तैयारी (UPI)
आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, बैंकों की शाखाओं में सीडीएम लगाई जाएंगी। इससे शाखाओं पर भार कम होगा। इसके अलावा, प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स यानी पीपीआई कार्डधारकों को बैंक खाताधारकों की तरह तीसरे पक्ष के यूपीआई से भुगतान की सुविधा देने की भी तैयारी की जा रही है। अभी पीपीआई से यूपीआई भुगतान सिर्फ पीपीआई कार्ड जारी करने वाले की ओर से उपलब्ध कराई गई वेबसाइट या मोबाइल एप के जरिये ही किया जा सकता है। इससे पीपीआई कार्डधारकों को बैंक खाताधारकों की तरह यूपीआई भुगतान करने में मदद मिलेगी। छोटी राशि के लेनदेन में डिजिटल माध्यम को बढ़ावा मिलेगा। आरबीआई इन उपायों के बारे में जल्द ही दिशा-निर्देश जारी करेगा।
किस तरह यूपीआई से नकदी जमा कर पाएंगे (UPI)
– सबसे पहले आपको उस एटीएम/बैंक ब्रांच में जाना होगा, जिसमें नकदी जमा करने वाली मशीन हो।
-इसके बाद उस एटीएम में यूपीआई नकद जमा विकल्प चुनना होगा।
-फिर वह राशि दर्ज करनी होगी, जिसे आप जमा करना चाहते हैं। ऐसा करने पर उस एटीएम के स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड दिखाई देगा।
-इसके बाद आपको अपने फोन पर यूपीआई ऐप खोलना होगा और सीडीएम की स्क्रीन पर प्रदर्शित क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा।
-पैसा जमा करने के लिए करेंसी नोटों को मशीन में गिनने और स्वीकार करने के लिए वेंट के अंदर रखना होगा।
-इसके बाद लेनदेन पूरा हो जाएगा और मशीन के साथ-साथ आपके यूपीआई ऐप पर भी इसकी पुष्टि की जाएगी की आपका पैसा जमा हो गया है।
डेबिट कार्ड का अभी इस्तेमाल जरूरी (UPI)
वर्तमान में नकद जमा करने की मशीन में पैसा जमा करने के लिए डेबिट कार्ड का उपयोग करना होता है। आरबीआई के अनुसार, UPI के जरिये बैंकों कर नकदी जमा मशीनों के उपयोग से जहां एक तरफ ग्राहकों की सुविधा बढ़ी है वहीं बैंक शाखाओं में नकदी-जमा करने को लेकर दबाव कम होगा। इसलिए अब यूपीआई की लोकप्रियता और स्वीकार्यता को देखते हुए बिना कार्ड के नकद जमा करने की सुविधा देने का प्रस्ताव किया गया है। इसके अलावा, पीपीआई (प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स) वॉलेट से यूपीआई भुगतान करने के लिए तीसरे पक्ष के यूपीआई ऐप के उपयोग की अनुमति देने का भी प्रस्ताव किया गया है।