Khabarwala 24 News Hapur: UPPCL गर्मी के मौसम से पहले जनपद के तीनों डिवीजन में लगे 3251 ट्रांसफार्मरों की मरम्मत होगी। वर्कशॉप को दुरुस्त करा दिया गया है, इसमें हर रोज 13 से 18 फुंके ट्रांसफार्मर की मरम्मत की जाएगी। शहरी क्षेत्र में जल्द ही जर्जर तार बदलने का 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो जाएगा। ऐसे में तार टूटने और ट्रांसफार्मर फुंकने से लोगों को परेशानी नहीं होगी, सैकड़ों ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि भी की गई है।
बढ़ जाती है बिजली की डिमांड (UPPCL)
ऊर्जीकरण पर निगम 400 करोड़ से ज्यादा खर्च कर रहा है। इसके अलावा 20 करोड़ के बिजनेस प्लान से भी जिले में विद्युतीकरण के कार्य किए जा रहे हैं। सर्दियों में बिजली की डिमांड कम होने से ओवरलोड और ट्रांसफार्मर फुंकने की ज्यादा समस्या नहीं रही। लेकिन अप्रैल महीने के अंत तक डिमांड डेढ़ गुना तक बढ़ने की उम्मीद है।
ऐसे में सीधा प्रभारी ट्रांसफार्मरों पर असर पड़ता है, जिनमें तेल रिसाव या तेल की मात्रा कम है वह जल्द ही फुंक जाते हैं। ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने ऐसे 3251 ट्रांसफार्मर चिंहित किए हैं।
टीमें की गठित (UPPCL)
इनमें सभी की निगरानी होगी, इसके लिए टीमें गठित की गई हैं। जो डिवीजनवार लगे ट्रांसफार्मरों की पूरी रिपोर्ट तैयार करेगी। कार्य पूरा होने पर रिपोर्ट एमडी कार्यालय जाएगी। जहां से गठित टीम, ट्रांसफार्मरों का निरीक्षण करेगी। जांच में तेल रिसाव पाए जाने पर अधिकारी नपेंगे। उधर, वर्कशाॅप को तकनीकी रूप से मजबूत किया गया है।
क्या कहते हैं अधिकारी (UPPCL)
गर्मी के मौसम में ओवरलोडिंग और ट्रांसफार्मर फुंकने की समस्या से उपभोक्ताओं को को परेशानी नहीं होगी। इसके लिए ट्रांसफार्मरों की जांच कराई जा रही है, जिनमें कोई कमी या तेल रिसाव है उन्हें तत्काल दुरुस्त कराया जाएगा। उपभोक्ताओं को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। आदित्य भूषण भारती, अधिशासी अभियंता।