Khabarwala 24 News Hapur: UPPCL यूपी कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा से हापुड़ के 32 हजार नलकूप किसानों का बड़ा फायदा होगा। नलकूप कनेक्शन मुफ्त होने के साथ ही एक अप्रैल 2023 के बाद के नलकूप बिल भी माफ होंगे। हालांकि ऊर्जा निगम के अधिकारियों को इसका आदेश नहीं मिला है, लेकिन कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया जा चुका है। आदेश आते ही किसानों को इसका लाभ मिलेगा।
क्या है पूरा मामला (UPPCL)
प्रदेश में सरकार बनने के साथ ही किसानों के नलकूप बिल आधे कर दिए गए थे। किसानों को करीब 80 रुपये प्रति हॉर्स पावर के हिसाब से बिल देना पड़ रहा था। प्रदेश सरकार के बजट में नलकूपों को मुफ्त बिजली देने की घोषणा की गई थी। लेकिन एक साल से आदेश नहीं आए थे, जिसके कारण किसान बिल भी जमा नहीं कर रहे थे।
किसानों को मिलेगी बड़ी राहत (UPPCL)
मंगलवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में एक अप्रैल 2023 के बाद के नलकूप बिल माफ करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही नलकूप कनेक्शन भी मुफ्त किए जाएंगे। बता दें कि कनेक्शन में किसानों को लाखों रुपये खर्च करने पड़ते थे। क्योंकि सामान्य योजना सालों पहले बंद हो चुकी है, जिसमें करीब 63 हजार तक किसानों को छूट मिलती थी। अब कनेक्शन मुफ्त में मिलने से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।
क्या कहते हैं अफसर (UPPCL)
शासन से आदेश आते ही किसानों को इसका लाभ दिया जाएगा। किसानों ने अप्रैल 2023 के बाद का बिल कम ही जमा किया है। आदेशानुसार किसानों को राहत दिलाई जाएगी। एके जायसवाल, मुख्य अभियंता