Khabarwala 24 News Hapur: UPPCL बुधवार से रुक-रुककर हुई वर्षा गुरुवार को आफत में तब्दील हो गई। बुधवार रात से लेकर गुरुवार दोपहर तक वर्षा के कारण जगह-जगह फाल्ट हुए। जिस कारण शहर के हजारों घरों की बिजली गुल रही। इस कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यहां तक कि बूंद बूंद पानी के लिए लोगों को परेशान होना पड़ा।
सैकड़ों फाल्टों से परेशान हुए उपभोक्ता (UPPCL)
बारिश के कारण शहर से लेकर देहात तक की बिजली आपूर्ति ठप रही। दिल्ली रोड, टाउन हाल, पटना मुरादपुर , प्रीत विहार, आनंद विहार, बाबूगढ़, उपैड़ा, रामपुर रोड, किल्होड़ा, कैली आदि बिजली घरों के क्षेत्रों में सैकड़ों से अधिक फाल्ट हुए। जिन्हें ठीक करने में अधिकारियों और कर्मचारियों के पसीने छूट गए। वर्षा के कारण फाल्टों को ठीक करने में भी परेशानी हुई। वर्षा के कारण हुए फाल्टों से बिजली घर बुधवार रात से लेकर गुरुवार को दोपहर कई बार में आठ से नौ घंटे तक बंद रहे। इस कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। वर्षा के कारण नगर पालिका के नलकूपों का संचालन भी प्रभावित हुआ और इस कारण पानी की आपूर्ति भी सुबह के समय ठीक प्रकार से नहीं हो सकी। कई बिजली घरों से जुड़े क्षेत्रों में आपूर्ति बंद रहने से बुधवार रात के समय मोहल्लों में अंधेरा भी छाया रहा।
क्या कहते हैं अधिकारी (UPPCL)
इस संबंध में अधिशासी अभियंता आदित्य भूषण का कहना है कि अक्सर पहली वर्षा के कारण फाल्ट हो जाते हैं। समय से सभी फाल्ट को ठीक कराकर आपूर्ति को सुचारू करा दिया गया है।