Khabarwala 24 News Hapur: UPPCL बिजली चोरी में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद जुर्माना जमा न करने वाले 680 उपभोक्ताओं को ऊर्जा निगम की ओर से आरसी जारी की गई है। आपको बता दें कि हापुड़ डिवीजन के करीब 3200 ऐसे उपभोक्ताओं पर 60 लाख से अधिक का जुर्माना लगा है। तीनों डिवीजन में बिजली चोरी के आठ हजार से अधिक नोटिस जारी किए गए हैं।
छूट का नहीं लिया लाभ (UPPCL)
ओटीएस योजना में इस बार बिजली चोरी वाले उपभोक्ताओं को जुर्माने में 65 प्रतिशत तक की छूट दी गई थी। हापुड़ डिवीजन में 5500 उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। लेकिन ओटीएस में सिर्फ 650 उपभोक्ताओं ने ही पंजीकरण कराया था। इसके अलावा 800 उपभोक्ताओं ने योजना से अलग जुर्माना जमा कर दिया।
उपभोक्ताओं ने जमा नहीं किया जुर्माना और शमन शुल्क (UPPCL)
अभी भी करीब 3200 उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्होंने जुर्माना और शमन शुल्क जमा नहीं के किया है। इनमें 680 उपभोक्ताओं को ऊर्जा निगम की ओर से आरसी जारी कर दी गई है। वहीं, गढ़ डिवीजन में 453 और पिलखुवा डिवीजन में 425 उपभोक्ताओं की आरसी जारी की गई है।
इन उपभोक्ताओं के खिलाफ अब कार्रवाई की तैयारी है। तीनों डिवीजन में आठ हजार से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली चोरी के नोटिस जारी किए गए हैं। रिमाइंडर भी जा चुका है। ऐसे उपभोक्ताओं से वसूली का अभियान अब तेज किया गया है। उधर, हापुड़ डिवीजन में बिल जमा न करने वाले दस हजार से अधिक के 650 बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए गए हैं।
गांवों में लगेंगे शिविर
गांवों में बिजली के बकाया बिलों की वसूली के लिए शिविर लगाए जाएंगे। इसके लिए ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने ग्राम प्रधानों से संपर्क साधा है। कुछ गांवों की में कैंप लगाए जाने शुरू हो गए हैं। इनमें से बिल जमा करने के साथ ही क्षमता वृद्धि के और नए कनेक्शन के लिए आवेदन किया जा सकेगा।
क्या कहते हैं अफसर
जिन उपभोक्ताओं पर बिजली का बिल बताया है। वह समय से जमा करा दें। बिजली चोरी के मामले में जुर्माना भी जमा कराएं। अभियान चलाकर एेसे उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आदित्य भूषण भारती, अधिशासी अभियंता