Khabarwala 24 News Lucknow : UPPCL उत्तर प्रदेश में बिजली बकाये पर अस्थायी रूप से कटे कनेक्शन भी हर माह बिल बनेगा। मीटर रीडर मोबाइल ऐप के माध्यम से ऐसे उपभोक्ताओं को फिक्स चार्ज का बिल दिया जाएगा। पावर कॉरपोरेशन ने सभी डिस्कॉम के एमडी को आदेश जारी कर दिया है।
बिलिंग सॉफ्टवेयर में किया बदलाव (UPPCL)
बिजली विभाग रोजाना बकाये पर बिजली के खंभे से अस्थायी रूप से कनेक्शन काट देता है। इस दौरान परिसर पर मीटर लगा रहता है, लेकिन मीटर रीडर ऐसे उपभोक्ताओं की रीडिंग नहीं कर पाता है। समस्या के समाधान के लिए पावर कॉरपोरेशन ने इस माह बिलिंग सॉफ्टवेयर में बदलाव किया है।
मार्च से ही लागू की गई यह व्यवस्था (UPPCL)
अब मीटर रीडर ऐसे उपभोक्ताओं की हर माह फिक्स चार्ज का बिल बनाएगा। अगर परिसर पर अस्थायी रूप से कनेक्शन कटा है, लेकिन सिस्टम पर फीड नहीं है। ऐसे उपभोक्ताओं का प्रोविजनल बिल बनेगा। परिसर पर कनेक्शन कटा है, लेकिन मीटर खराब है तो आईडीएफ बिल बनेगा। बिल में मीटर रीडर का नाम, मोबाइल नंबर, मीटर का सीरियल नंबर भी होगा। मीटर रीडर द्वारा बिलिंग ऐप में फीड किया गया मीटर निर्माता का नाम भी दर्ज करना होगा। यूपीपीसीएल के अधीक्षण अभियंता (आईटी) ने नई व्यवस्था का आदेश जारी किया है। यह व्यवस्था मार्च से ही लागू कर दी गई है।